गुना। जेएमएफसी चाचौड़ा में शराब के पैसे मांगने को लेकर मारपीट करने वाले आरोपीगण गोकुल पुत्र घासीलाल यादव एवं भगवत पुत्र घासीलाल यादव निवासीगण बिरयाई को गिरफ्तार कर पेश किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री हरिओम वर्मा एडीपीओ चाचौड़ा द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की गयीं जिसके आधार पर न्यायालय ने उक्त दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया।
मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि फरियादी राजू यादव ने अपनी पत्नी, साला एवं ससुर के साथ थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट लेख करायी कि दिनांक 06/07/2020 को समय करीबन शाम 7:30 बजे की बात हैं मैं अपनी ससुराल ग्राम विरयाई का पुरा से पत्नि शीला बाई के साथ अपने घर ग्राम बिरयाई जा रहा था तो पुलिया के पास गुमठी पर सामान लेने लगा और मेरी पत्नि आगे निकल गयी थी उसी समय गांव का मंसू यादव, भगवत यादव और गोकुल यादव गुमठी पर आये और मुझ से शराब पीने के लिये पैसे मांगने लगा मैने पैसे देने से मना किया तो गंदी-गंदी गालिया देने लगे और मंसू यादव ने हाथ में लिये लाठी की मारी जो मेरे सिर में पीछे लगी चोट होकर खून निकल आया तथा भगवत यादव व गोकुल यादव ने मेरी लात घूसों से मारपीट की जिससे मेरे शरीर में जगह-जगह मुंदी चोटे आयी मैं चिल्लाया तो मेरा साला रामकृष्ण, ससुर लाखन सिंह और मेरी पत्नि शीला बाई आ गयी जिन्होने मुझे बचाया व सारी घटना देखी तीनो जाते समय कह रहे थे आज तो बच गया आइन्दा शराब को पैसे नहीं दिये तो जान से खत्म कर देगे उक्त रिपोर्ट पर से थाना कुंभराज द्वारा अपराध क्रमांक 251/2020 पर धारा 327,323,294,506,34 भादवि में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
Be First to Comment