कांग्रेस का आरोप, ‘शिवराज ने गरीबों को सिखाई बेईमानी’
मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अरुण यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर गरीबों को बेईमानी के गुर सिखाने का आरोप लगाया है.
यादव ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि राजधानी में आयोजित हितग्राहियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में चौहान ने गरीबों को मंच से यह संदेश दिया कि कालाधन रखने वालों ने अपना धन सफेद करने के लिए उनके (गरीबों) कंधे यानी जन-धन के खातों का उपयोग किया है, उसमें जमा कराई गई समूची राशि गरीब बेखौफ हड़प जाएं.यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री, केंद्र की सरकार और समूची भाजपा नोटबंदी के फैसले को देश को भ्रष्टाचार से मुक्ति की शुरुआत करार दे रही है. प्रधानमंत्री जब लोगों को बेईमानी से बचने, भ्रष्टाचार नहीं करने का पाठ पढ़ा रहे हैं, तब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने जनधन खातों में जमा कराई समूची राशि बेखौफ हड़पने की शिक्षा दे रहे हैं.
यादव ने कहा कि कालाधन रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और ऐसे लोगों को जेल में डालने का कांग्रेस स्वागत करती है, लेकिन सीधे-साधे गरीब को कालाधन हड़प जाने का मशवरा देकर बेईमानी सिखाने की मुख्यमंत्री चौहान की अपील बेहद शर्मनाक है.
यादव ने गरीबों से अपील की कि 15 लाख रुपये हर गरीब के खाते में जमा करने का झूठा वादा करने वाले नरेंद्र मोदी और भाजपा के चुनावी हथकंडे को भूलकर वे बेईमानी का रास्ता कतई न अपनाएं.
Be First to Comment