खाता खुलवाने पहुंचे उपभोक्ताओं को गार्ड ने धक्का मारकर निकाला बाहर
पिछोर। पिछोर कस्बे में चंदेरी रोड पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एकमात्र शाखा है। शनिवार को शाम करीब 5 बजे कुछ उपभोक्ता बैंक प्रबंधक से खाता खुलवाने के संबंध में जानकारी लेना चाह रहे थे, लेकिन बैंक में घुसने से पहले ही गेट पर खड़ेह सुरक्षा गार्ड राजवीर सिंह भदौरिया ने उन्हें धक्का देकर बैंक के गेट से ही भगा दिया और उनके साथ अभद्रता की। यह आरोप डबियाकलां, बाचरौनी, गूगरी, मनपुरा आदि ग्रामीण क्षेत्रों से आये रामस्वरूप, रामेश्वरदयाल, भवानी सिंह यादव, योगेन्द्र सिंह परमार चंदनसिंह नामदेव ने लगाया। ग्रामीणों ने हमारे संवाददाता को बताया कि वे बैंक में लेनदेन नहीं करना था इसके बावजूद भी गार्ड ने हमें बैंक अंदर नहीं जाने दिया।
पिछोर। पिछोर कस्बे में चंदेरी रोड पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एकमात्र शाखा है। शनिवार को शाम करीब 5 बजे कुछ उपभोक्ता बैंक प्रबंधक से खाता खुलवाने के संबंध में जानकारी लेना चाह रहे थे, लेकिन बैंक में घुसने से पहले ही गेट पर खड़ेह सुरक्षा गार्ड राजवीर सिंह भदौरिया ने उन्हें धक्का देकर बैंक के गेट से ही भगा दिया और उनके साथ अभद्रता की। यह आरोप डबियाकलां, बाचरौनी, गूगरी, मनपुरा आदि ग्रामीण क्षेत्रों से आये रामस्वरूप, रामेश्वरदयाल, भवानी सिंह यादव, योगेन्द्र सिंह परमार चंदनसिंह नामदेव ने लगाया। ग्रामीणों ने हमारे संवाददाता को बताया कि वे बैंक में लेनदेन नहीं करना था इसके बावजूद भी गार्ड ने हमें बैंक अंदर नहीं जाने दिया।
Be First to Comment