चार बच्चों का पिता है प्रेमी, ग्राम सेसई के एक खेत में मिले थे बेहोशी की हालत में
शिवपुरी। शिवपुरी जिले के बदरवास थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम सेसई के एक खेत पर बने कच्चे मकान में एक प्रेमी युगल बेहोशी की हालत में मिला जिसे एम्बुलेंस की मदद से पहले जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें ग्वालियर रैफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि इन दोनों ने आत्महत्या करने की मंशा ने नींद की गोलियां खाई हैं। खासबात यह है कि 35 वर्षीय बदरवास थाना क्षेत्र के सेमरी निवासी युवक मुनेश धाकड़ पूर्व से शादीशुदा है और उसके चार बच्चे भी हैं जो युवती का दूर का रिश्तेदार होता है।
जानकारी के अनुसार ग्राम सेसई स्थित खेत की एक टपरिया में इन दोनों को अचेत अवस्था में देखकर युवती की बुआ ने पुलिस को फोन किया तब पुलिस ने डायल 100 को भेजा जिस पर इन दोनों को बदरवास स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार दिए जाने के बाद शिवपुरी जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया, जहां भी डॉक्टरों ने इन्हें प्राथमिक उपचार दिया और ग्वालियर रैफर कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार इन दोनों ने अत्यधिक मात्रा में नींद की गोलियों का सेवन किया है। युवती के पिता के अनुसार बीती रात 12 से 1 बजे बीच वह घर से गायब हो गई थी, लेकिन सुबह होने से पहले उन्हें यह जानकारी मिल गई कि उसने नींद की गोलियां खा लीं हैं। उनके अनुसार युवक उनका दूर का रिश्तेदार हैं और उन्हें इन दोनों के प्रेम प्रसंग के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उनके अनुसार इस युवक का उनके घर आना-जाना भी नहीं था। इन दोनों ने किस वजह से नींद की गोलियों का सेवन किया यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
चार बच्चों का पिता है युवक
बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरी निवासी मुनेश धाकड़ पुत्र मंगलसिंह धाकड़ उम्र 35 वर्ष के बारे में फिलहाल जो जानकारी हाथ लगी है उसके अनुसार वह पूर्व से शादीशुदा है और उसके चार बच्चे भी हैं। उसने किस तरह इस युवती को प्रेमजाल में फंसाया यह जांच का विषय है। अपुष्ट सूत्रों की खबर यह भी है कि इन दोनों ने प्रेम विवाह भी रचा लिया है।
Be First to Comment