कोलारस और पोहरी के कई नेताओं का दिल्ली में डेरा
शिवपुरी-शिवपुरी जिले की पांचों विधानसभा सीटों के लिए भाजपा में उम्मीदवारों के नाम लगभग तय हो गए हैं और इन नामों की घोषणा आज शाम या 2 नवंबर को हो सकती है। भाजपा से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि शिवपुरी से यशोधरा राजे सिंधिया, कोलारस से वीरेंद्र रघुवंशी, करैरा से रमेश खटीक, पोहरी से प्रहलाद भारती और पिछोर से प्रीतम लोधी के नाम लिस्ट में बताए जा रहे हैं।
सूत्रों ने बताया है कि भाजपा की पहली लिस्ट जो आज शाम या 2 नवंबर को आने की संभावना है। इसमें शिवपुरी जिले की पांचों सीटों के नाम सामने आ सकते हैं।
कोलारस के कुछ नाराज नेता दिल्ली में बताए जा रहे हैं जो वीरेंद्र रघुवंशी के नाम का विरोध कर रहे हैं लेकिन वरिष्ठ नेताओं ने साफ कह दिया है कि जो नाम सर्वे में आया है और जीतने वाला चेहरा उस नाम पर परिवर्तन संभव नहीं। कोलारस के इन नाराज नेताओं को दिल्ली जाने पर मायूसी हाथ लगी है।
वहीं पोहरी से प्रहलाद भारती का नाम भी लगभग तय है। पोहरी को लेकर भी भाजपा के कुछ नेता दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं लेकिन वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के बाद इन नेताओं को भी वहां मायूसी हाथ लगी है। कुल मिलाकर आप भाजपा की सूची आने का इंतजार किया जा रहा है। गौरतलब है कि 2 नवंबर से नाम निर्देशन पत्र भरने की प्रक्रिया शिवपुरी जिला मुख्यालय पर पांचो सीटों के लिए शुरू होगी जिसमें 9 नवंबर तक फार्म भरे जा सकेंगे।
Be First to Comment