Press "Enter" to skip to content

BJP के गढ़ ‘शिव की नगरी’ को भेदने के लिए CONGRESS अपने इन सिपाहियों पर लगा सकती है दांव

शिवपुरी। शिवपुरी विधानसभा सीट पर जीत कांग्रेस के लिए एक सपना बनकर रह गई है, क्योंकि 2006 के उपचुनाव को यदि छोड़ दें तो 1985 के बाद कांग्रेस इस विधानसभा क्षेत्र से कभी नहीं जीती है। भाजपा के इस गढ़ को हिलाने का सबसे अच्छा समय काँग्रेस के पास है यदि वह संगठनात्मक रूप से यहां पर कार्य करेगी तो उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी लेकिन फिर दूसरा सवाल यह भी उठता है कि इस अभेद किले में सेंध लगाने वाले काँग्रेस पार्टी के पास वह कौनसे सिपाही हैं जो भाजपा की मिनारें हिलाने का दंभ भर सकते हैं। वैसे तो काँग्रेस के पास कई नेता हैं, लेकिन जो पार्टी के विश्वास पर खरा उतरे वह तो चुनिंदा ही हैं। सबसे पहले हम बात करते हैं शिवपुरी में वनस्थली उपनाम से प्रसिद्ध राकेश गुप्ता का, सरल सौम्य व्यवहार का होने के साथ इनके लिए ये कहावत भी सटीक बैठती है कि मछली के बच्चों को तैरना नहीं सीखना पड़ता ऐसे ही राकेश गुप्ता के पिता सांवल दास गुप्ता विरासत के रूप में संपत्ती के साथ राजनैतिक दावपेच भी छोड गये हैं अपने पिता का अनुसरण करते हुए राकेश गुप्ता ने भी राजनीति के कैरियर में अपनी छवी को हमेशा बेदाग रखते हुए राजनीति की है और इसका सुखद परिणाम भी पिछले नगर पालिका चुनाव में देखने मिला जब राकेश गुप्ता परिवार के सहयोग और राजनीति के अपराजेय रथ पर सवार ज्योतिरादित्य सिंधिया के मार्गदर्शन के चलते मुन्नालाल कुशवाह नगर पालिका की कुर्सी पर काबिज हुए। राकेश गुप्ता पिछले लगभग 25 सालों से राजनीति में हैं और समय-समय पर इन्हें संगठन में शहर काँग्रेस अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों पर पार्टी द्वारा दायित्व सौंपा गया और यह पार्टी के द्वारा जताये गये विश्वास पर भी खरे उतरे हैं। अब हम बात करते हैं राजनीति के उभरते सितारे राजेश जैन जो शहर के जाने माने प्रतिष्ठान प्रेम स्वीट्स के संचालक होने के साथ-साथ समाज सेवी भी हैं और समाज सेवा के क्षेत्र में इन्होंने कई आयाम स्थापित किए हैं दुकान पर मिठाई और जुबान पर मिठास इनकी पहचान है बीते दिनों काँग्रेस पार्टी द्वारा इन्हें जो भी निर्देश दिए गए यह उन पर खरे उतरे हैं आज 22 सितंबर को इनके द्वारा उत्कृष्ट प्रतिभाओं एवं समाजसेवी संस्थाओं का सम्मान समारोह कराया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शिरकत करेंगे। स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की स्मृति में होने वाले इस आयोजन से इन्हें लोगों के दिल में उतरने की काफी संभावनाएं हैं और यदि पार्टी इनपर विश्वास जताती है तो यह उस विश्वास पर खरा उतरने के लिए पुरजोर प्रयास करेंगे जो कि इनकी नियती में है। 
इनके बाद बात करते हैं हम हरिओम राठौर हटैयन की जो समाज सेवी के रूप में शहर में प्रतिष्ठित हो चुके हैें इनका राजनैतिक कैरियर भी उतार-चढ़ाव से भरा रहा लेकिन अब यह ठहराव की स्थिति में हैं पूर्व में पाँच साल तक यह राठौर समाज के जिला अध्यक्ष पद पर रहकर समाज के लिए कार्य करते रहे इसके बाद इन्हें काँग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ में जिला अध्यक्ष बनाया गया और अभी हाल ही में इन्हें पुन: काँग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष घोषित किया गया है। इसी के चलते यह अनुमान लगाया जा सकता है कि काँग्रेस में लगातार इनका वजन बड़ा है और यही कारण है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में काँग्रेस इनपर दाव खेल सकती है और यह भी अपनी किस्मत आजमाने को आतुर हैं। समाज सेवा के क्षेत्र में इनके द्वारा कई कार्य किए गए हैं चाहे हम बात करें गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह कराने की या हम बात करें वीर दुर्गादास राठौर जयंती में समाज को संगठित करने की या फिर हम बात करें इनके सहयोग एवं मार्गदर्शन में बनवाये गये राठौर समाज के भव्य मंदिर की हर जगह इन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर अपना लोहा मनवाया है। 
हम आगे आपको बता रहे हैं कि राजनीति के मझे हुए खिलाड़ी गणेश गौतम की जो शिवपुरी से दो बार विधायक रह चुके हंै उसके बाद उन्होंने कई बार अपनी किस्मत आजमाई लेकिन वह कभी सफल नहीं हो पाये। छात्र संघ अध्यक्ष के रूप में इन्होंने अपना राजनैतिक कैरियर लगभग तीन दशक पहले काँग्रेस के चमकते सितारे माधवराव सिंधिया के समय पर इनकी तूती बोलती थी लेकिन आज इनकी आवाज को नक्कारखाने में तूती की तरह दबा दिया गया है और इसका कारण यह भी माना जाता है कि बीच में कुर्सी पाने की लालसा में उन्होंने जो दल बदलने का काम किया तो इनपर दल बदलू का जो ठप्पा लगा वह इनके लिए हानी कारक साबित हो गया आज भी यह काँग्रेस में कार्य करते हुए अपनी जमीन तलाश रहे हैं और यदि पार्टी ने इनपर विश्वास जताया तो यह उसपर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। 
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!