Press "Enter" to skip to content

बड़ी खबर-BJP की गाइड लाइन के विरुद्ध बोलना खटीक को पड़ा महंगा, मंडल महामंत्री पद से धोना पड़ा हाथ

पोहरी-भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी एवं जिला संगठन मंत्री देवेंद्र भार्गव के निर्देशानुसार भाजपा मंडल पोहरी के अध्यक्ष हरनारायण कुशवाह ने पोहरी मंडल में
लक्ष्मी नारायण खटीक लंबे समय से पार्टी के कामकाज में शिथिलता बरत रहे थे इसलिए कार्यकारिणी में आंशिक फेरबदल करते हुए लक्ष्मी नारायण खटीक को महामंत्री पद से मुक्त कर उनके स्थान पर पोहरी मंडल में दिनेश जाटव (बमरा) को मंडल महामंत्री नियुक्त किया गया है  नवनियुक्त महामंत्री  दिनेश पेशे से वकील होकर पार्टी के सदस्य एवं सक्रिय कार्यकर्ता भी हैं।
यहां बता दें कि लक्ष्मीनारायण खटीक ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के पोहरी में हुए कार्यक्रम में स्वागत का मौका ना मिलने पर पार्टी की गाइड लाइन के विरुद्ध जाकर विरोध दर्ज कराया था
यदि पोहरी क्षेत्र में चर्चा का बाजार गरमा गया है लोगो की माने तो पार्टी के विरोध में बोलना मंहगा पड़ा है ।
सूत्रों की माने तो इसी विरोध के कारण उन्हें मंडल महामंत्री पद से हटाया गया है
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!