Press "Enter" to skip to content

भौंती थाना प्रभारी पूनम सविता का सराहनीय प्रयास, लोगों की छुड़वाई शराब, फिर किया सम्मानित /Bhonti News

शिवपुरी। पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है, इसके तारतम्य में थाना प्रभारी भौंती निरी. पूनम सविता द्वारा अपने थाना क्षेत्र के गांवों में कुछ दिन पूर्व 11 व्यक्तियों की शराब के आदी होने की पहचान की गई और उन्हें अपने जीवन को बदलने और उन्हें नैतिकता के अनुसार परिवार और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी से अवगत कराने के लिए परामर्श दिया गया।

उन्होंने सहमति व्यक्त की और भविष्य में शराब का सेवन नहीं करने का वादा किया। उन्हें कुद दिनों तक गांव के सरपंच एवं परिवाजन की निगरानी में रखा गया और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा सत्यापित किया गया और पाया गया कि 11 में से 4 लोग वास्तव में शराब के सेवन से बचे हुए थे। उक्त लोगों को थाना भौंती द्वारा बनाए जा रहे सुधार रजिस्टर में दर्ज किया गया है। साथ ही थाना प्रभारी भौंती द्वारा उक्त चारों व्यक्तियों को रक्षा सूत्र बांधकर मिठाई खिलाकर सम्मानित कर नकद इनाम से भी नवाजा गया। थाना प्रभारी भौंती एवं उनकी टीम का यह कदम काबिले तारीफ है, जो अपनी ड्यूटी के व्यस्ततम् समय में से कुछ समय निकालकर उन्होंने अपने थाना क्षेत्र वासियों को अपने परिवाजन की जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया तथा सुधारने का जिम्मा लिया गया।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!