
भौंती। शिवपुरी जिले के भौंती कस्बे में स्थित कृषि उपज उप मंडी भौंती पिछले दो साल से बंद पड़ी हुई है जिस से किसानों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है व्यापारियों के घर पर या बाजार में जाकर अपनी मूंगफली को बेचना पड़ रहा है व्यापारियों के यहाँ पर जाने से व्यापारी फसल को अपनी मनमानी रेट पर लेटे है , जिस से किसान अपने आप को काफी ढगा स महसूस कर रहे है
और भौंती क्षेत्र एक येसा है जिस पर 10 से 20 गांव निर्भर रहते है जहाँ पर फसल की बंपर पेदाबार होती है लेकिन फसल को सही दाम नही मिल पाते है बाजार में जो मंडी पर मिल जाता है ,
कस्बे में कई अवैध मूंगफली मिल
भौंती कस्बे में चार पांच साल पहले मूंगफली मिलो की संख्या 4-5 के लगभग थी सब मिल लायसेंस से चलते थे लेकिन अब दिनों दिन मिलों की संख्या 10 के पार हो गई है और जिनमे से आधे मिल अभी भी बिना लाइसेंस के चल रहे है।
जिनके पास न तो कोई मंडी रजिस्ट्रेशन है न कुछ फिर भी इनके पास 40 से 50 टन मूंगफली दाना स्टॉक में रखते है यह दाना आता कहाँ से न इनके पास माल खरीदी की मंडी रसीद न रजिस्ट्रेशन फिर भी रोजना एक दो ट्रक मूंगफली दाना बिकने के लिए बाहर जाता है जो दाने की गाड़ी अगर सही तरीके से मंडी से पास करवाई जाए तो 8 से 10 हजार रुपये लगते है लेकिन मंडी कर्मचारियों के द्वारा यह खेल 4 से 5 हजार रुपये में पास करवाकर सिरसौद चौराहा तक कि पास करवानी लेते है फिर बह गाड़ी में भरा दाना अवैध हो जाता है जो मंडी टेक्स की चोरी छिपे पास होता है जिस से मंडी प्रशासन को हर रोज लाखों का चूना लग रहा है और इस चूने के जिम्मेदार सिर्फ मंडी कर्मचारी ही है।
एस डी एम साहब से निबेदन है कि जल्द से जल्द इन अवैध मिलों पर कार्यवाही करें
जोन डायरेक्टर साहब ध्यान दो इन अवैध मिलों पर जो बिना लाइसेंस के चल रहे है
Be First to Comment