
भौंती। भौंती के बामौर डामरौन गांव में 65 साल का किसान खेत
पर सिंचाई करने गया था। दो सप्ताह बाद भी घर नहीं लौटा। परिजनों ने गुरुवार
को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जानकारी के
मुताबिक श्रीपत (65) पुत्र नारायण जू पाल निवासी बामौर डामरौन 30 दिसंबर
की रात फसल में सिंचाई करने खेत जाने की कहकर घर से निकले थे। लेकिन श्रीपत
वापस घर नहीं लौटे। परिजनों ने रिश्तेदारी सहित आसपास गांवों में तलाश की।
कहीं से काेई सुराग नहीं लगा तो गुरुवार को भौंती थाने आकर सूचना दी।
पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
Be First to Comment