शिवपुरी। जिले के भौंती थाना क्षेत्र के ग्राम मुहार से अजीबोगरीब मामला निकालकर सामने आया है जहां पति से हुई कहासुनी के बाद महिला ने गुस्से में आकर खाद का सेवन कर लिया। जिसे उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार भौंती थाना क्षेत्र की रहने वाली रश्मि बाल्मीकि उम्र 25 वर्ष की उसके पति रोहित बाल्मीकि से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद महिला का पति किसी समारोह में शामिल होने दतिया चला गया। वहीं पति से हुआ विवाद रश्मि के मन में घर कर बैठा हुआ था जिससे नाराज रश्मि ने घर मे रखे खाद के कट्टे में से निकाल कर खाद का सेवन कर लिया। रश्मि के द्वारा खाद का सेवन किये जाने की सूचना जैसे ही रश्मि के ससुर को लगी वह आननफानन उंसे उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल ले पहुँचा जहां रश्मि का उपचार जारी है।
Be First to Comment