शिवपुरी। जिले के भौंती थाना अंतर्गत आने बाले गांव ग्राम धुबाई में एक युबक ने अज्ञात कारणों के चलते नीम के पेड़ से लटककर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम शरद कुमार लोधी पुत्र- ग्याप्रसाद लोधी उम्र 27 साल निवासी-ग्राम धुबाई है जिसने अपने ही पास में खड़े नीम के पेड़ पर फांसी का फंदा बनाकर झूल गया । इस से पूरे गांव में मातम सा पसरा हुआ है कि मृतक ने ये आत्मघाती कदम क्यों उठाया है फ़िलहाल इसका कारण अभी पता नही चल पाया है। इस आत्म हत्या का कारण अज्ञात माना जा रहा है । भौंती थाना पुलिस ने धारा 174 जाफ़ो के तहत मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और शव को फंदे से उतरवाकर उसको पी एम के लिए भेज दिया।





Be First to Comment