बामौरकला। कस्बे के कुशवाह मोहल्ला में सोमवार की शाम खेत के रास्ते में मौजूद पांच फीट गहरे गड्ढे में आठ साल का बच्चा गिर गया। तीन फीट पानी भरा होने से बच्चे की डूबने से मौत हो गई। राज (8) पुत्र महेश कुशवाह निवासी कुशवाह मोहल्ला बामौरकलां माता मंदिर पर खेल रहा था।
पिता ने बटाई से खेती की है, उसी खेत के रास्ते से शाम 3 से 4 बजे के बीच घर लौट रहा था। रास्ते में पांच फीट का गड्ढा था, जिसमें बच्चा गिर गया। गड्ढे में तीन फीट तक पानी भरा था। शाम 7 बजे तक बच्चे का पता नहीं चला और दादा को आशंका हुई तो उन्होंने गड्ढे ढूंढा तो राज का शव मिल गया। पुलिस ने मंगलवार को बच्चे का पीएम कराकर मर्ग कायम कर लिया है।
Be First to Comment