
बैराड़। बैराड़ थाना क्षेत्र के तहत जमीनी रंजिश को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। सुनीता पत्नी हरज्ञान जाटव निवासी ग्राम बैरजा ने बताया कि उसकी नीलम उर्फ नीलू रावत से जमीनी रंजिश चली आ रही थी। इसी रंजिश के चलते बीते रोेज जब वह किसी काम से जा रही थी उसी समय नीलम आई और रंजिश को लेकर गाली-गलौंज करने लगी। जब गाली देने से मना किया तो मेरी व जेठानी की मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद सुनीता थाने आई और मामले में केस दर्ज करवाया।
Be First to Comment