
शिवपुरी ,बैराड़। खबर जिले के बैराड़ से आ रही हैं जहाँ एक नवविवाहिता ने फांसी लगा ली ,फांसी नवविवाहिता ने क्यों लगाई हैं उसका कारण अभी तक स्पष्ठ नही हो सका हैं।
जानकारी के अनुसार मृतिका राधाबाई पत्नी धर्मेन्द्र बाथम उम्र 24 साल निवासी बैराड़ बरोद रोड पर राधाबाई ने रात के 8 बजे के आसपास फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ,यहाँ आपको हम बता दें कि 2 साल पहले ही राधाबाई की शादी बैराड़ निवासी धर्मेन्द्र बाथम से हुई थी ,जिसके बाद कल रात को सभी लोगों ने खाना खाया उसके बाद राधाबाई ने छत में लगे फंखे के कुंदे से लटक्कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ,धर्मेन्द्र बाथम मजदूरी का काम करता हैं। मामले की सूचना पुलिस को लगते ही पुलिस मौके पर पहुँचीं ,जिसके बाद शब को पीएम के लिए भेज दिया था ,पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी हैं।
Be First to Comment