बैराड़। बैराड़ कस्बे में रहने वाली 12 साल की बालिका दवा लेने के लिए मेडिकल स्टोर पर गई थी। उसके बाद बच्ची का कहीं कोई पता नहीं चला। परिजनों ने बैराड़ थाने आकर सूचना दी। पुलिस ने अज्ञता आरोपी के खिलाफ अपहरण करने का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित परिजन ने पुलिस को बताया कि शनिवार की शाम 4 बजे रश्मि दवा लेने के लिए मेडिकल स्टोर पर गई थी। उसके बाद से घर नहीं लौटी है। कस्बे में कई जगह तलाश और रिश्तेदारी में भी पूछताछ की, लेकिन कहीं भी सुराग नहीं लग सका है।
Be First to Comment