Press "Enter" to skip to content

जैन मंिदर में चोरी, डेढ़ लाख नकद सहित ले गए सीसीटीव्ही कैमरे-badarwas news

शिवपुरी। जिले के बदरवास कस्बे में बुधवार की रात चोरों ने जैन मंदिर एक मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर मंदिर से डेढ़ लाख रुपए नकद सहित सीसीटीव्ही कैमरे व अन्य सामान चुराकर ले गए। वहीं दो घरों में मकान मालिकों के जाग जाने से वह भाग गए। पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। 
बुधवार की रात चोर जैन मंदिर से छतर, दानपेटी से दो लाख रुपए नकद सहित सीसीटीव्ही कैमरे व डीव्हीआर चुराकर ले गए हैं। चोरी की वारदात के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के िखलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। चोरों ने एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में दिखाई दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक पुराना बाजार िस्थत प्राचीन जैन मंदिर का जीर्णोद्धार चल रहा है। प्रतिमाए संत आवास में रखी हैं। चोरों ने मंदिर की बड़ी दानपेटी का ताला तोड़ दिया और डेढ़ लाख रुपए समेट कर ले गए। साथ ही मंदिर की सुरक्षा में लिए तीन सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर मशीन मॉनिटर भी चुराकर ले गए हैं। इसके अलावा गल्ला कारोबार संतोष गुप्ता के घर से बेटे का एनरायड मोबाइल भी चुकराकर ले गए। जबकि दो घरों में चोरी करने में असफल रहे जिसमें पवन हलवाई के घर से अलमारी उठाकर ले जा रहे थे। लोगों के जाग जाने पर चोर भाग गए। जैन मंदिर के सामने ही राजेश गुप्ता के घर के ताले तोड़ने में चोर कामयाब नहीं हो सके।
जैन मंदिर से चोरी करने के बाद चोरों का सामाना 3:30 बजे पैदल जा रहे जयकरण धाकड़ से हुआ। युवक से बाहर जाने का रास्ता पूछा। युवक ने रास्ता बता दिया और बाद में शक हुआ तो पीछा किया। यह देख चोरों ने पत्थर फेंके और भाग गए। जयकरण ने डायल 100 पर सूचना दी। पुलिस करीब 20 मिनट में पहुंची, तब तक चोर भाग चुके थे।
दो बाइक से आए थे चोर, सीसीटीव्ही कैमरों में कैद
कटरा मोहल्ला एबी रोड पर रिंकू जैन की इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। रात करीब 12:30 बजे एक बाइक पर तीन और दूसरी बाइक पर दो युवक शरीर ढक्कर जा रहे हैं। चोर रात करीब 2.15 बजे पवन हलवाई के दो मंजिला मका में घुसे। यहां कमरों की बाहर से कुंदिया लगा दी और सुरेंद्र सिंघल की अलमारी उठाकर ले जाने लगे। सुरेंद्र जागे तो बाहर से कुंदी लगी थी। चिल्लाने पर दूसरे लोग भी जाग गए, उनके कमरों की कुंदियां भी बंद थी। लोगों के जाग जाने पर चोर भाग गए।
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!