शिवपुरी। बदरवास की छोटी घुरवार में सिंध नदी के किनारे चर रहीं भैंसों को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। उस समय चरवाहा पेड़ के नीचे छाया में सो रहा था। जिसे भैंसों के चोरी होने की भनक तक नहीं लगी। पुलिस ने मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि की धारा 379 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। जानकारी के अनुसार राजाराम पुत्र ब्रजभान यादव अपनी भैंसों और पडिय़ों को लेकर सिंध नदी के किनारे उन्हें चराने ले गया था। दोपहर के समय जब भैंसे चर रहीं थी तो राजाराम एक पेड़ की छाया में लेट गया। जहां उसकी नींद लग गई और तभी कोई अज्ञात चोर चर रही भैंसों को हांक कर ले गए। जब उसकी आंख खुली तो भैंसे वहां से गायब थी। जिसकी उसने काफी तलाश की लेकिन भैंसों का कोई सुराग नहीं लगा।
Be First to Comment