बदरवास। खबर बदरवास थाना क्षेत्र से आ रही है l यहां पदस्थ एक एएनएम से एक आरोपित ने रास्ता रोका छेड़छाड़ कर दी। मामले को लेकर ए एन एम ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। यहां पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी हैl
मिली जानकारी के अनुसार बदरवास क्षेत्र में पदस्थ एक एएनएम रोज की तरह अपने कार्यस्थल पर जा रही थी जब वह बस से उतरी और जाने लगी तभी रास्ते में उसे दिनेश यादव निवासी घुरवार मिल गया और उसके साथ रास्ता रोककर छेड़छाड़ करने लगा। ए एनएम के शोर मचाने पर वह दो युवक फुल सिंह जाटव नरेंद्र जाटव आ गए और महिला को बचाया घटना के बाद महिला थाने पहुंची और मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराएं। यहां पुलिस ने दिनेश यादव के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया हैl
Be First to Comment