
मजदूर दिवस पर अपर क्लेक्टर को सौंपा ज्ञापन
अशोकनगर। मजदूर दिवस 1 मई को अशोकनगर के पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन अपर कलेक्टर डॉ. अनुज रोहतगी को सौंपा है। जिसमे पत्रकारों ने सरकार से पत्रकारों के विषय मे गंभीरता से सोचते हुए संकट की इस घड़ी में पत्रकारों को आर्थिक सहायता राशि देने की मांग की गई है। ज्ञापन की प्रति लिपि प्रधानमंत्री और जनसंपर्क विभाग के मुख्य सचिव को भी भेजी गयीं हैं।
पत्रकारों द्वारा दिये गए ज्ञापन में बताया गया है कि इस समय देश ही नही वल्कि पूरी दुनिया कोरोना से जूझ रहा है। इस भीषण त्रासदी के दौरान सरकार द्वारा उठाये जा रहे कदम काविल ए तारीफ़ हैं। इस विभीषिका के दौरान एक ओर जहां सरकार, पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य बिभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है वहीं मीडिया कर्मी भी पीछे नहीं हैं। मीडिया के साथी प्रति दिन इस त्रासदी के बाद भी अपने कर्तव्यों का निर्बहन करने के साथ साथ सेवा भावी कार्यों में आगे आ रहे हैं। लेकिन अब संकट की इस घड़ी में कई मीडिया कर्मियों के ऊपर भी आर्थिक संकट मंडरा रहा है। और जिस तरह सरकार अन्य तबकों के लिए सहायता दे रही है उसी तरह सरकार से मांग की गई है कि इस विभीषिका में कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे प्रदेश के मीडिया कर्मियों के लिये भी गाइडलाइन बनाकर कोई राहत पैकेज अथवा आर्थिक पैकेज की घोषणा की जाए ताकि मीडिया कर्मी भबिष्य में भी अपना कार्य पूरी कुशलता के साथ कर सकें। ज्ञापन सौंपने के दौरान पत्रकार विकास सोनी, अशोक शर्मा, कुमार संभव, राजेश दुवे, आशीष मालवीय, नीरज जैन, पयोद शर्मा, विवेक शर्मा, अखिल जैन, बुन्देल गुर्जर, चंद्रपाल बघेल, डीके बशिष्ठ सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।
Be First to Comment