अब तक 3512 लोगों को लगाया जा चुका है कोरोना टीका, 11वें चरण के तहत बुधवार को लगेगा शिविर
शिवपुरी। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर नियमत रूप से कोरोना टीकाकरण के रूप में स्थानीय मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला में मध्यदेशीय अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित टीकाकरण के 10वें चरण में लगे कोरोना वैक्सीनेशन शिविर के तहत 230 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।
मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला में लगे नियमित कोरोना टीकाकरण शिविर में मंगलवार को कोविशील्ड 180 व 50 कोवैक्सीन टीके लगाकर इस तरह कुल 230 कोरोना के टीके लोगों को लगाए गए। यहंा मौके पर ही पंजीयन का कार्य कर रहे वालंटियर सक्षम गोयल, साक्षी गोयल, छुट्टन भाई, जुगल किशोर शर्मा आदि के द्वारा यहां आने वाले लोगों के पंजीयन किए जाते है जबकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से मौजूद एएनएम फूलवती धाकड़, रोशनी परिहार, शिवानी छावडिय़ा व सरिता चौरसिया के द्वारा यहां कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य कराया जा रहा है।
जिसमें प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। इसी क्रम में 11 वें चरण के तहत कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन भी मंगलवार को प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक किया जाएगा।
इस वैक्सीनेशन शिविर को सफल बनाने में अपना योगदान देने वालों में समाज के अध्यक्ष गौरव सिंघल के साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तम गोयल, महिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती निशा गुप्ता, उपाध्यक्ष अंकित गुप्ता, महिला महामंत्री श्रीमती रेणु सिंघल, सहमंत्री शुभम गर्ग मामा, महिला सहमंत्री श्रीमती रेणु अग्रवाल व प्रचार मंत्री विकास गोयल आदि का महत्वपूर्ण योगदान शामिल है।
Be First to Comment