वैक्सीन खत्म होने के बाद निराश लौटे लोग
शिवपुरी। कोरेाना संक्रमण की रोकथाम व बचाव को लेकर नियमित कोरोना टीकाकरण के रूप में आयोजित मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला परिसर में लगे कोरोना वैक्सीनेशन शिविर में गुरूवार को केवल 186 लोगों को ही कोरोना का टीका लगाया जा सका। यहां करीब तीन सैकड़ा लोग बिना टीके के ही वापिस अपने घर लौटने को मजबूर हुए, क्योंकि यहां वैक्सीन खत्म हो चुकी थी। ऐसे में सुबह 9 बजे से शुरू हुआ यह वैक्सीनेशन शिविर दोप.3 बजे तक ही चल सका और बाद में वैक्सीन ना आने पर शिविर को दोपहर में ही खत्म कर दिया गया। बता दें कि यहां मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष गौरव सिंघल व उनकी समस्त पदाधिकारी टीम के द्वारा वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन बीती 2 जून से किया गया है जिसमें अब कोरोना वैक्सीन के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए कूपन बांटकर उन्हें ईनाम भी बांटे जाएंगें।
मध्यदेशीय अगव्राल समाज के अध्यक्ष गौरव सिंघल ने बताया कि नियमित कोरोना टीकाकरण के रूप में मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशला में आज गुरूवार को 18वें दिन भी शिविर का आयोजन किया गया लेकिन यहां वैक्सीन अधिक संख्या में उपलब्ध ना होने के कारण शिविर को दोपहर मे ही स्थगित करना पड़ा। उन्होंने बताया कि 18वें दिन प्रात: 09 बजे से ही वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया गया था जिसमें दोपहर 3 बजे तक 166 कोविशील्ड जबकि 20 कोवैक्सीन लगाई जा चुकी थी इस तरह कुल 186 लोगों को कोरोना टीका लगाने के बाद अब तक यहां 5162 लोगों का कोरोना से बचाव करने हेतु वैक्सीनेशन किया जा चुका है। हालांकि अभी भी करीब दो से तीन सैकड़ा लोगों वैक्सीन ना होने पर वापिस अपने घर जाने को मजबूर हुए अन्यथा यह वैक्सीनेशन और अधिक होता। वैक्सीनेशन शिविर में मध्यदेशीय अगव्राल समाज के अध्यक्ष गौरव सिंघल सहित वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तम गोयल, महिला सह मंत्री रेणु अग्रवाल, सहमंत्री शुभम गर्ग मामा सहित पटवारी जेम्स टोप्पो, शुभम शर्मा, कुं.स्वाति माथुर सहित बीएलओ हरीश कुमार कुशवाह, महावीर जैन, राजेन्द्र चतुर्वेदी, आकाश आदिवासी, इमरान खान, सेक्टर प्रभारी गजेन्द्र सिंह, एएनएम रोशनी परमार, फूलवती धाकड़, किरण डेहरवाल, भावनी शुक्ला, स्नेहलता ठाकरे, सरिता चौरसिया, कपिल कुशवाह व होमगार्ड से रविन्द्र नायर, इशान अली अपनी सेवाऐं दे रहे है।
Be First to Comment