शिवपुरी। सोमवार को सिर्फ कोविशील्ड वैक्सीन के सेकंड रोज लगाए जाएंगे। शहरी क्षेत्र में जहां 14 केंद्रों पर यह वैक्सीन उपलब्ध होगी वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 58 केंद्रों पर यह वैक्सीन लगाई जाएगी। इसलिए जिले में कुल 72 केंद्र बनाए गए हैं, जहां सिर्फ कोविशील्ड वैक्सीन के सेकंड डोज ही लगेंगे।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ संजय ऋषिश्वर की माने तो जिले को कोविशील्ड वैक्सीन का 1 हज़ार 300 आवंटन हुआ है, पिछली 1400 वैक्सीन भी उपलब्ध है।इस डोज़ का उपयोग जिला प्रशासन सिर्फ सेकंड डोज़ के लिए ही करेगा। इसके लिए शहरी क्षेत्र में 14 केंद्र बनाए गए हैं जहां सुबह 8 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक वैक्सीनेशन होगा ।इसी तरह से ग्रामीण क्षेत्रों में 58 केंद्र बनाए गए हैं जहां वैक्सीन पहुंचा दी गई है। शहर के टूरिस्ट विलेज परिसर स्थित केंद्र पर ड्राइव वैक्सीनेशन किया जाएगा। जहां को वैक्सीन और कोविशील्ड दोनों वैक्सीन उपलब्ध रहेंगे।कुल मिलाकर शनिवार को जहां शहर में को वैक्सीन के डोज लगवाए गए थे। वही सोमवार को अब कोविशील्ड वैक्सीन के डोज लगवाने की तैयारी है। ताकि सेकंड चरण के लिए जिन लोगों को वैक्सीनेट होना है वह इस लक्ष्य में शामिल हो सके।
Be First to Comment