Press "Enter" to skip to content

आज सागर आएंगे CM और BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा: रोड शो करेंगे लोकसभा प्रत्याशी लता वानखेडे के समर्थन में /मध्यप्रदेश

सागर

मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा।

लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज होने लगी है। सागर में भाजपा और कांग्रेस ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। गुरुवार को सागर लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी डॉ. लता वानखेड़े के समर्थन में आयोजित रोड शो में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा सागर आ रहे हैं। वे रोड शो में शामिल होने के साथ ही जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर प्रत्याशी वानखेड़े का नामांकन जमा कराएंगे।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा गुरुवार दोपहर 12 बजे सागर पहुंचेंगे। यहां मोतीनगर चौराहे के पास स्थित सरस्वती मैरिज गार्डन से आयोजित रोड शो में शामिल होंगे। रोड शो मोतीनगर चौराहे से शुरू होकर बड़ा बाजार, कोतवाली, तीनबत्ती होते कटरा स्थित यातायात थाने के पास पहुंचेगा। जहां रोड शो का समापन किया जाएगा। जिसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव व प्रदेश अध्यक्ष शर्मा जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर लोकसभा प्रत्याशी डॉ. लता वानखेड़े का नामांकन दाखिल कराएंगे। इस दौरान जिला अध्यक्ष अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, सागर विधायक शैलेंद्र जैन समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

More from BhopalMore posts in Bhopal »
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!