Press "Enter" to skip to content

आज जबलपुर में PM मोदी करेंगे रोड शो: न्योता दिया BJP ने घर-घर पीले चावल बांटकर /मध्यप्रदेश

जबलपुर

इससे पहले 11 फरवरी को पीएम मोदी झाबुआ पहुंचे थे। उन्होंने रोड शो भी किया था।

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश में भी प्रचार अभियान तेज कर दिया है। पार्टी के स्टार प्रचारक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार शाम को जबलपुर में रोड शो करेंगे। यह एक किलोमीटर से भी ज्यादा का होगा।

पीएम मोदी शाम करीब 6 बजे जबलपुर पहुंचेंगे। उनका रोड शो कटंगा से शुरू होकर छोटी लाइन तक चलेगा। रोड शो के रूट पर दोपहर बाद से ही वाहनों की एंट्री बैन रहेगी। सुरक्षा में तीन हजार पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। बीजेपी को रोड शो में 50 हजार से ज्यादा लोगों के जुटने की उम्मीद है।

बीजेपी ने पीएम मोदी के रोड शो को लेकर लोगों को न्योता दिया है। प्रदेश सरकार में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और पार्टी नेताओं ने घर-घर जाकर निमंत्रण के पीले चावल दिए हैं।

बता दें कि पहले पीएम का रोड शो बड़ा फुहारा से मिलोनीगंज तक प्रस्तावित था। मार्ग के संकरा होने के कारण एसपीजी ने इसे मंजूरी नहीं दी। इसके बाद कटंगा से छोटी लाइन का रूट फाइनल किया गया।

दो मंत्रियों ने 3 दिन से जबलपुर में डाला डेरा

पीएम मोदी के रोड शो के लिए मंत्री और महाकौशल कलस्टर के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के साथ मंत्री राकेश सिंह तीन दिन से जबलपुर में डेरा डाले हैं। शनिवार को दोनों मंत्रियों ने कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा भी लिया। इससे पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन याादव ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ कटंगा से लेकर छोटी लाइन तक पैदल निरीक्षण किया था।

26 फीट के एसपीजी घेरे में रहेगा काफिला

रोड शो के लिए एक एडीजी, दो आईजी, तीन डीआईजी और 10 एसपी समेत हॉक फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं। रोड शो के रूट पर सड़क के दोनों तरफ टू लेयर बेरिकेड्स बनाए गए हैं। एसपीजी के 26 फीट के सुरक्षा घेरे में पीएम नरेंद्र मोदी का काफिला चलेगा।

5 घंटे पहले छतों पर कमांडो होंगे तैनात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष सुरक्षा के साथ डुमना एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक कार से पहुंचेंगे। इस दौरान एसपीजी चारों तरफ से उन्हें कवर करेगा। बिना पास के किसी भी व्यक्ति को पीएम या फिर उनकी कार के पास जाने की अनुमति नहीं है। रोड शो के पांच घंटे पहले ही रूट की इमारतों की छतों पर कमांडो तैनात हो जाएंगे, जो चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे।

नो फ्लाई जोन, रेड जोन घोषित

शनिवार सुबह 4 बजे से सोमवार सुबह 8 बजे तक शहर में कई प्रतिबंध लागू किए गए हैं। पुलिस ने डुमना एयरपोर्ट को नो फ्लाई जोन घोषित किया है। रोड शो के 15 किलोमीटर की परिधि को नो फ्लाई और रेड जोन बनाया गया है। किसी भी तरह के बैलून, ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगाई गई है।

रातों-रात लगाए बिजली खंभे, जर्जर भवनों को कपड़ों से ढंका

रोड शो के रूट को रंगबिरंगी रोशनी से जगमग किया गया है। जहां पर लाइट नहीं पहुंच पा रही थी, वहां बिजली विभाग ने रातोंरात खंभे लगाकर लाइट की व्यवस्था की है। रोड शो के मार्ग में जितने भी जर्जर भवन हैं, उन्हें कपड़ों से ढंक दिया गया है।

जबलपुर लोकसभा सीट पर इनके बीच मुकाबला

More from BhopalMore posts in Bhopal »
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!