रायसेन
शिवराज ने नामांकन से पहले घर में तुलसी की माला जपी।
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर को विदिशा-रायसेन लोकसभा सीट से अपना नामांकन जमा करेंगे। इससे पहले शिवराज ने भोपाल निवास पर पूजन किया। तुलसी की माला जपी। पत्नी साधना सिंह ने उनका तिलक किया। इसके बाद शिवराज रायसेन के लिए रवाना हुए।
नामांकन से पहले रायसेन के दशहरा मैदान में चुनावी सभा होगी। सभा के बाद रोड शो होगा। ये रोड शो बस स्टैंड से इंडियन चौराहे तक जाएगा। खुली जीप में शिवराज सिंह के साथ सीएम डॉ. मोहन यादव सहित अन्य नेता मौजूद रहेंगे। इसके बाद शिवराज कलेक्ट्रेट में रिटर्निंग अधिकारी अरविंद दुबे के समक्ष अपना नामांकन जमा करेंगे।
Be First to Comment