लखनऊ
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। लीग स्टेज का 11वां मैच लखनऊ के होम ग्राउंड अटल बिहाही वाजपेयी स्टेडियम में होगा। लखनऊ को पहली जीत का इंतजार है, वहीं पंजाब ने 2 में से एक मैच जीता है और एक में टीम को हार मिली है।
पिछले साल IPL में जब दोनों टीमें आखिरी बार भिड़ीं थीं तो लखनऊ ने 20 ओवर में 257 रन का स्कोर खड़ा किया था। हालांकि लखनऊ में दोनों के बीच हुए एकमात्र मैच को पंजाब ने जीता है।
लखनऊ की बैटिंग दमदार, राहुल का स्ट्राइक रेट चुनौती
लखनऊ सुपर जायंट्स को टूर्नामेंट के पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 रन से हार का सामना करना पड़ा था। टीम जीत की स्थिति में पहुंच गई थी लेकिन कप्तान केएल राहुल की 132 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग और निकोलस पूरन की फिनिश नहीं करने पाने की कमजोरी से टीम हार गई। अब होम ग्राउंड पर इन्हीं 2 बैटर्स पर टीम के ज्यादातर रन बनाने की जिम्मेदारी रहेगी।
लखनऊ में क्विंटन डी कॉक, दीपक हुड्डा, देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोयनिस और आयुष बडोनी जैसे अटैकिंग प्लेयर्स भी हैं। बॉलर्स में लखनऊ से पहले मैच में नवीन उल-हक ने 2 विकेट लिए थे। क्रुणाल पंड्या ही एकमात्र बॉलर थे, जिनकी इकोनॉमी 5 से कम थी, बाकी सभी की पिटाई हुई। ऐसे में टीम को अपने बॉलर्स से बेहतर प्रदर्शन चाहिए।
पंजाब में भी अटैकिंग बैटर्स की कमी नहीं, बॉलिंग भी मजबूत
पंजाब ने होम ग्राउंड पर अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हराया। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ टीम 4 विकेट से हार गई। अब टीम फिर से जीत की पटरी पर लौटने के लिए लखनऊ में उतरेगी, जहां टीम का रिकॉर्ड अच्छा है।
पंजाब का बैटिंग लाइन-अप भी टॉप क्लास है। कप्तान शिखर धवन के साथ जॉनी बेयरस्टो ओपनिंग करते हैं। उनके बाद सैम करन, जितेश शर्मा, लियम लिविंगस्टन और प्रभसिमरन सिंह के रूप में टीम के पास अटैकिंग बैटर्स मौजूद हैं। करन ही टीम के टॉप रन स्कोरर भी हैं।
बॉलर्स में लेफ्ट आर्म स्पिनर हरप्रीत बरार 3 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने RCB के खिलाफ पिछले मैच में बेंगलुरु की बैटिंग फ्रेंडली पिच पर महज 13 रन देकर 2 विकेट झटके थे। उनका साथ देने के लिए अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, हर्षल पटेल, राहुल चाहर और करन जैसे अनुभवी बॉलर्स मौजूद हैं।
Be First to Comment