Press "Enter" to skip to content

Aadhaar को PAN से जोड़ने की कोई तय समय सीमा नहीं: जेटली

aadhaar pan 11 08 2017नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोक सभा में
बताया है कि सरकार ने आधार को पैन जोड़ने के लिए कोई समय सीमा निर्धारित
नहीं की है। जेटली से जब सवाल किया गया कि क्या सरकार ने 12 अंक वाले आधार
कार्ड को पर्मानेंट एकाउंट नंबर से जोड़ने की कोई आखिरी तारीख तय की है या
नहीं तो इस पर उन्होंने जवाब दिया है कि सरकार की ओर से फिलहाल कोई आखिरी
तारीख तय नहीं की गई है। 28 जून, 2017 तक देशभर में कुल 25 करोड़ पैन
कार्डधारक है, जबकि 111 करोड़ लोगों को आधार कार्ड जारी कर दिया गया है।
देशभर में करीब 11.44 लाख PAN कार्ड बंद किये जा चुके हैं: संतोष कुमार गंगवार
देशभर
में करीब 11.44 लाख से अधिक पैन कार्ड या तो बंद कर दिये गये हैं या फिर
निष्क्रिय कर दिये गये हैं। ऐसा अधिकांश उन मामलों में किया गया है जहां पर
किसी के पास एक से अधिक पैन कार्ड था। यह जानकारी वित्त राज्यमंत्री संतोष
कुमार गंगवार ने मंगलवार को दी है।
संतोष गंगवार ने राज्यसभा में
लिखित जवाब में बताया, ’27 जुलाई तक 11,44,211 ऐसे पैन कार्ड्स की पहचान की
गई है जिनमें किसी एक ही व्यक्ति को एक से अधिक पैन जारी कर दिए गए हैं,
अब उन्हें या तो बंद कर दिया गया या निष्क्रिय कर दिया गया है।’ उन्होंने
यह भी कहा, ‘पैन आवंटन का नियम है प्रति व्यक्ति एक पैन।’
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!