शिवपुरी। क्राइसिस कमेटी की बुधवार काे बैठक हुई। बैठक में मांग की गई कि अभी बाजार को एक दिन दाएं और एक दिन बाएं तरफ से खोला जा रहा है। लेकिन इस सिस्टम को खत्म करके भोपाल और ग्वालियर की तरह पूरा बाजार खोलने का फैसला करना चाहिए। इससे दोनों तरफ भीड़ बंट जाएगी और सोशल डिस्टेंस भी रहेगी।
क्राइसिस समूह के सदस्यों ने यह भी कहा कि जब भोपाल में बाजार पूरे समय खुल रहे हैं तो फिर शिवपुरी में शाम 7 बजे तक क्यों। रात 10 बजे तक बाजार खोलना चाहिए। इससे लोगों को जल्द बाजार आने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी। बैठक में सदस्यों के सुझावों पर कलेक्टर ने कहा कि 15 जून तक तो बाजार खोलने की यही प्रक्रिया रहेगी।
लेकिन आगे के लिए आपके सुझावों को राज्य सरकार को भेज दिए जाएंगे। वहां से अनुमति आते ही आगे के दिशा निर्देश जारी कर देंगे। हालांकि यह जरूर तय हो गया कि बाजार गुरुवार से रात 10 बजे तक खुल सकेंगे। पहली बार क्राइसिस समूह में कांग्रेसी भी शामिल हुए और उन्होंने खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का समूह में शामिल करने और कोरोना रोकने के प्रयासों की सराहना कर आभार जताया।
Be First to Comment