शिवपुरी: जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम समसपुर में बुधवार की रात ग्रामीणों ने केबल काटते हुए एक युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया, जबकि उसके दो अन्य साथी मौके से भाग गए। ग्रामीणों ने तत्काल डायल 100 को सूचना दी और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पकड़े गए युवक की पहचान पड़ोसी गांव भानगढ़ निवासी कल्लू जाटव के रूप में हुई है। पूछताछ में कल्लू जाटव ने बताया कि उसके परिचितों ने उसे 500 रुपए का लालच देकर समसपुर बुलाया था। उसने केबल नहीं काटी, बल्कि चोरी उसके दो परिचितों ने की, जो मौके से फरार हो गए।
युवक ने बताया कि वह अपनी मां से जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन उसके परिचित उसे समसपुर ले आए और चोरी की घटना में फंसा दिया। फिलहाल, पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और मामले की जांच कर रही है।

Be First to Comment