शिवपुरी के दिनारा थाना क्षेत्र में रविवार शाम को हुए एक सड़क हादसे में दतिया निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा डामरौन कला के पास हुआ, जहां एक नीली कार ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी।
जानकारी के अनुसार, 45 वर्षीय संतोष रजक अपने दोस्त के साथ बाइक से छोटे भाई की ससुराल ग्राम चौसीजा जा रहे थे। वापसी के दौरान डामरौन हाईस्कूल के पास एक नीली कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइक सवार घायल हो गए, जिनमें से संतोष रजक गंभीर रूप से घायल हुए थे।
घायलों को इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन रास्ते में संतोष की मौत हो गई। उनके दोस्त का इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर लिया। थाना इंदरगढ़ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Be First to Comment