शिवपुरी|करैरा के टीला रोड स्थित शासकीय काॅलेज परिसर में मंगलवार की शाम 32 साल के युवक की सिर कुचली लाश मिली है।जानकारी के मुताबिक प्रेमसिंह (32) पुत्र भज्जू जाटव की लाश मंगलवार की शाम 6.30 बजे कॉलेज प्रांगण में मिली है। बताया जा रहा है कि किसी ने प्रेमसिंह का पत्थरों से सिर कुचल दिया और लाश कॉलेज परिसर में फेंक दी। मौके पर हालात देखकर लग रहा है कि युवक की जलाने की कोशिश भी की गई है। शरीर पर चलने के निशान दिखाई दे रहे हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए।
Be First to Comment