दतिया। जिले की पुलिस कानून व्यवस्था में कसावट लाने के साथ ही सामाजिक दायित्वों को भी बखूबी निभा रही हैं।
ताजा मामला बड़ौनी पुलिस का हैं, बड़ौन थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने 6 साल से अलग अलग रह रहे पति पत्नी में सुलह करबाकर उन्हें एक साथ जीवन व्यतीत करने के लिए राजी कर लिया। पुलिस के इस प्रयास से एक टूटा हुआ परिवार फिर से जुड़ गया वही 6 साल के मासूम को पिता का साथ मिला।
दरअसल नयागांव निवासी जसोदा पुत्री रामलाल कुशवाह की शादी 7 साल पहले गोविंद्र सिंह कुशवाह पुत्र गणपत कुशवाह निवासी ग्राम सहदोरा से हुई थी। पति पत्नी में घरेलू विवाद तथा आपसी लड़ाई झगड़े हुए तो जशोदा 5 साल से अपने 6 साल के लड़के को लेकर मायके रह रही थी। महिला ने थाना बड़ौनी में आवेदन देकर अपने बेटे रोहन को पिता का हक दिलाने की गुहार लगाई थी। जिस पर थाना प्रभारी बडोनी रविन्द्र शर्मा सउनि महेश श्रीवास्तव,प्र आर किशोरी मिश्रा ने तय किया कि इस टूटे हुए परिवार को फिर से एकजुट करना है। उन्होंने तय रणनीति के तहत पति पत्नी को सपरिवार थाना बड़ौनी में बुलाकर दोनों को समझाइस दी जिससे दोनों खुशी खुशी फिर से एकसाथ रहने के लिए तैयार हो गए और मासूम रोहन को पिता का साया मिला ।
Be First to Comment