शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क से सटे गांगुली गांव में खेत पर फसल देखने पहुंचे एक ग्रामीण पर आज सोमवार सुबह तेंदुए ने हमला कर दिया। ग्रामीण ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। तेंदुए के हमले से उसके मुंह, हाथ और पीठ पर गंभीर चोट आई है। वहीं परिजनों ने बाघ के हमला करने की आशंका जाहिर की है।
जानकारी के मुताबिक सुरवाया थाना क्षेत्र का गांगुली गांव माधव नेशनल पार्क की सीमा से लगा हुआ है। आज सोमवार की सुबह 8 बजे गांगुली गांव का रहने वाला 35 वर्षीय हरकंड गुर्जर रोज की तरह अपने खेत पर फसल देखने पहुंचा हुआ था। इसी दौरान घांस में छिपे बैठे तेंदुए ने उस पर हमला बोल दिया था। हरकंड ने भागकर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। इसके कुछ ही देर बाद हरकंड का भाई नंद किशोर गुर्जर खेत पर पहुंच गया था। तब हरकंड गुर्जर को लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बाघिन के हमले की शंका
तेंदुए के हमले से घायल हुए हरकंड गुर्जर के भाई नंद किशोर गुर्जर का कहना है कि उन्हें शंका है कि यह हमला ज्यादातर बाघिन द्वारा भी किया जा सकता है। क्यों कि इससे पहले कभी भी तेंदुआ गांव में नहीं घुसा हैं और ना ही किसी पर हमला किया है। लेकिन अब जंगल में बाघ और बाघिन अपने बच्चों के साथ घूम रहे हैं।
अपने शावकों के साथ घूमने लगी हैं बाघिन
27 साल बाद माधव राष्ट्रीय उद्यान में 10 मार्च 2023 को यहां दो मादा और एक नर बाघ को छोड़ा था। तबसे लेकर बाघ नेशनल पार्क में घूम रहे थे। 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया पर सूचना जारी कर खुशी जाहिर की थी।
उन्होंने एक शावक के साथ लिखा था कि माधव नेशनल पार्क में बाघिन ने दो शावकों को जन्म दिया है। शावक की उम्र का अनुमान तीन माह के लगभग का लगाया गया था। माना जा रहा है कि अब अब बाघिन माधव नेशनल के जंगल में अपने बच्चों के साथ घूमने लगी है। वह बच्चों के खाने के लिए शिकार भी कर रही है।
शहर में तेंदुए की दहशत
इधर, शिवपुरी शहर में तेंदुए की पहले से ही दहशत फैली हुई है। शहर के करबला, मदकपुरा, हवाई पट्टी, नोनकोल्हू की पुलिया और शीतला नगर में तेंदुआ कई बार दिखाई दे चुका है। माधव नेशनल पार्क प्रबंधन की ओर से सुरक्षा की दृष्टि से इन क्षेत्रों में एडवाइजरी के पर्चे चिकपवा दिए हैं। बता दें कि तेंदुआ अब तक कई पालतू मवेशी जैसे गाय, बकरी को अपना शिकार बना चुका है। बताया गया है इन क्षेत्रों में आवारा कुत्तों की संख्या एकाएक कम हो गई है।
मामले में माधव नेशनल पार्क के सीसीएफ उत्तम शर्मा का कहना है कि घटना की जानकारी उन्हें अभी उनके विभाग ने नहीं दी है। जंगल में तेंदुए सहित टाइगर भी घूम रहे हैं। ग्रामीण पर हमला किस जंगली जानवर के द्वारा किया गया जांच के बाद ही मालूम चल सकेगा।
तेंदुए के हमले से ग्रामीण घायल: परिजन को बाघिन के हमला करने की आशंका, घांस में छिपा बैठा था / Shivpuri News
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कल पर्यटकों को देंगे माधव नेशनल पार्क में टाइगर सफारी वाहन की सौगात / Shivpuri News<br>
- शिवपुरी की जनपद पंचायत नरवर में विकलांग शिविर कार्यक्रम में शामिल हुए पोहरी विधायक़ कैलाश कुशवाह / Shivpuri News
- महिला को गाली-गलौज कर पीटा: नाबालिग बेटे के साथ हुई मारपीट का विरोध कर रही थी; तीन आरोपी गिरफ्तार / Shivpuri News
- नगर परिषद की बैठक में हंगामा: अध्यक्ष ने निरस्त की बैठक, पार्षदों ने परिषद में की तालाबंदी / Shivpuri News
- सिंधिया के आतिशी स्वागत से होगा खरैह के टूर्नामेंट का समापन, रन्नौद में योगेंद्र रघुवंशी 3 साल से करा रहे इस टूर्नामेंट का आयोजन / Shivpuri News
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »
- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कल पर्यटकों को देंगे माधव नेशनल पार्क में टाइगर सफारी वाहन की सौगात / Shivpuri News<br>
- शिवपुरी की जनपद पंचायत नरवर में विकलांग शिविर कार्यक्रम में शामिल हुए पोहरी विधायक़ कैलाश कुशवाह / Shivpuri News
- महिला को गाली-गलौज कर पीटा: नाबालिग बेटे के साथ हुई मारपीट का विरोध कर रही थी; तीन आरोपी गिरफ्तार / Shivpuri News
- नगर परिषद की बैठक में हंगामा: अध्यक्ष ने निरस्त की बैठक, पार्षदों ने परिषद में की तालाबंदी / Shivpuri News
- सिंधिया के आतिशी स्वागत से होगा खरैह के टूर्नामेंट का समापन, रन्नौद में योगेंद्र रघुवंशी 3 साल से करा रहे इस टूर्नामेंट का आयोजन / Shivpuri News
Be First to Comment