Press "Enter" to skip to content

नाबालिग से दुष्कर्म करने बाले आरोपी को 2 घंटे में पकड़ा, घर के पास किया था दुष्कर्म / Shivpuri News

शिवपुरी: कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 2 घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया.
13 सितंबर को नाबालिग ने कोतवाली पुलिस को बताया की शिवम कुचवंदिया जो पडोस में रहता है. उसने घर से थोडी दूर ले जाकर उसके साथ जवरदस्ती गलत काम किया और भाग गया जो फरियादिया की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 578/24 धारा 137 (2) , 65 (1) बीएनएस 5 एम / 6 पाक्सो एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया.

कोतवाली प्रभारी रोहित दुबे ने बताया की आरोपी को मनियर में घर के पास से ही महज 2 घण्टे में गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया. पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की गिरफ्तारी करने वाली टीम को इनाम देने की घोषणा की है।


इनकी रहीं सराहनीय भूमिका: उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई रोहित दुबे, उनि दीपक पालिया, उनि. पूजा घुरैया, प्रआर0 142 नरेश यादव, प्रआर. 15 रघुवीर सिंह, आर. 285 राहुल कुमार, आर. 528 महेन्द्र सिंह तोमर आर. 767 अजीत राजावत, आर. 265 देवेन्द्र रावत, (आर) 938 रश्मि भार्गव की विशेष भूमिका रही.

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!