छिब्बर स्कूल में स्कूल संस्थापिका शमा छिब्बर की जयंती पर युवा कवियत्री मनु वैशाली के काव्यपाठ ने श्रोताओं का मन मोहा
शिवपुरी: साधिकार प्रेम से लिखेगी पत्र रुक्मिणी तो जानती हैं रुक्मिणी कृष्ण स्वंय आएंगे पार्थ को है भी ज्ञात वो युद्ध जीत जाएंगे, जाएंगे तो कृष्ण क्रोध से भरी सभा में, सभा को है पता युद्ध अब देव क्या बचाएंगे, बचाएंगे ये जानती है द्रौपदी पुकारती है कोई आये न आये पर कृष्ण स्वंय आएंगे
इन पंक्तियों को जैसे ही छिब्बर स्कूल की छात्रा युवा कवियत्री मनु वैशाली ने बाल शिक्षा निकेतन विद्यालय (छिब्बर स्कूल) की 63 बर्ष पूर्व नींव रखने वाली एवं बच्चों की नींव बनाने बाली पुण्य आत्मा स्व० श्रीमती शमां छिब्बर की 92 वी जयंती एवं हिन्दी दिवस की पूर्व संध्या पर विद्यालय प्रांगण में श्रीमती शमां छिब्बर स्मृति सम्मान समारोह में सुनाई तो उपस्थित अतिथियों ने जमकर सराहा। मनु ने इसके अलावा मोहिनी के छंद भी जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती नेहा यादव अध्यक्ष जिला पंचायत शिवपुरी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप डॉ राकेश सिंघई संचालक यू.आई.टी.आर.जी.पी.वी. सतनवाड़ा शिवपुरी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र एनडीटीवी के रिपोर्टर श्री अतुल गौड़ एवं एन.एस.एस के राष्ट्रपति पुरुस्कार विजेता श्री सौरभ भार्गव ने विद्यालय की भूतपूर्व संचालिका को स्मरण करते हुए उनके विद्यालय एवं सिंघई सहाब ने अपने विचारों के माध्यम से बताया की छिब्बर मैम एक संघर्षशील एवं कर्तव्य परायण बच्चों के व्यक्तित्व विकास और शिवपुरी शहर को शिक्षा के क्षेत्र में आगे ले जाने वाली मातृ शक्ति के रूप में पहचान बनाने वाली महिला थी। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्रीमती नेहा यादव, ने अपने विचारों के माध्यम से बताया यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र एवं संस्कारों के क्षेत्र में शिवपुरी शहर में एक विशेष स्थान रखता है तथा यह विद्यालय छिब्बर मैडम के कर्तव्यनिष्ठ एवं संस्कारों देने की परंपरा को श्रीमती बिन्दू छिब्बर के संचालन में आगे की ओर अग्रसर है तथा इस विद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में और सामाजिक क्षेत्रों में नए-नए आयामों को छुआ है। कार्यक्रमों के सामापन के अवसर पर विद्यालय के संचालिका श्रीमती बिन्दू छिब्बर ने कहा की मैं अपनी माताजी के पदचिन्हों पर चलते हुए इस विद्यालय को और अधिक से अधिक ऊँचाईयों पर ले. जाने के लिए प्रयासरत हूँ और इस विद्यालय ने हर तीसरे बर्ष मध्यप्रदेश की प्रवीण सूची में अपना नाम लिखवाया है। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र कार्य करने वाले भूतपूर्व प्राचार्य एम.एस.द्विवेदी और हार्टफुल नेस की संचालिका सुश्री जया शर्मा एवं कु० मनु वैशाली को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री पवन उपाध्याय द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शहर के विशिष्ट समाजसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ता विद्यालय भूतपूर्व छात्र/छात्राऐं और विद्यालय परिवार उपस्थित था।
साधिकार प्रेम से लिखेगी पत्र रुक्मिणी तो जानती हैं रुक्मिणी कृष्ण स्वंय आएंगे: मनु वैशाली / Shivpuri News
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- 8 जनवरी बुधवार को गायत्री पार्क में लगेगा निशुल्क कैंसर परीक्षण एवं निदान शिविर / Shivpuri News
- कॉलेज चलो अभियान: सीएम राइज स्कूल करैरा में हुआ शैक्षणिक जागरूकता कार्यक्रम / Shivpuri News
- करैरा में बाँके बिहारी मंदिर की सेविका रानी बाई सेठानी की समाधि का भक्तों ने कराया जीर्णोद्धार / Shivpuri News
- सहकारी बैंक घोटाला: 80 करोड़ के गबन में यूजर आईडी का मेकर एवं चेकर आईडी के उपयोग से गबन करने बाला आरोपी गिरफ्तार / Shivpuri News
- भारतीय डाक कर्मचारी संघ के अंग्रेजी नववर्ष कलेंडर का विधायक देवेंद्र जैन ने किया विमोचन / Shivpuri News
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »
- 8 जनवरी बुधवार को गायत्री पार्क में लगेगा निशुल्क कैंसर परीक्षण एवं निदान शिविर / Shivpuri News
- कॉलेज चलो अभियान: सीएम राइज स्कूल करैरा में हुआ शैक्षणिक जागरूकता कार्यक्रम / Shivpuri News
- करैरा में बाँके बिहारी मंदिर की सेविका रानी बाई सेठानी की समाधि का भक्तों ने कराया जीर्णोद्धार / Shivpuri News
- सहकारी बैंक घोटाला: 80 करोड़ के गबन में यूजर आईडी का मेकर एवं चेकर आईडी के उपयोग से गबन करने बाला आरोपी गिरफ्तार / Shivpuri News
- कलेक्टर ने नरेन्द्र पुत्र कमल सिंह लोधी का किया शस्त्र लायसेंस निलंबित / Shivpuri News
Be First to Comment