Press "Enter" to skip to content

आज खंडवा में CM यादव का रोड शो: जनसभा करेंगे BJP प्रत्याशी का नामांकन करवाकर सूरजकुंड ग्राउंड पर /मध्यप्रदेश

खंडवा

खंडवा में शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. माेहन यादव रोड शो करेंगे। भाजपा प्रत्याशी की नामांकन रैली में शामिल होंगे तथा नामांकन करवाकर जनसभा लेंगे। जनसभा सूरजकुंड ग्राउंड पर होगी। सीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन भी अलर्ट है। खरगोन रेंज डीआईजी समेत पुलिस अधिकारियों ने सभास्थल का निरीक्षण किया। रोड शो को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने भी रूट डायवर्ट प्लान लागू किया है।

भाजपा प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में पहुंचकर नामांकन रैली, रोड शो एवं जनसभा कर रहे हैं। शनिवार को खंडवा में आयोजित नामांकन रैली, रोड शो एवं जनसभा को संबोधित करेंगे। सुबह 10.30 बजे भोपाल से खंडवा हवाई पट्टी पहुंचेंगे। प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन में पुरानी अनाज मंडी से निकलने वाली नामांकन रैली में शामिल होकर रोड शो के माध्यम से जनता से आशीर्वाद लेंगे।

नामांकन रैली अनाज मंडी से जलेबी चौक, नगर निगम, घंटाघर, बांबे बाजार, रेलवे ओवर ब्रिज से सूरजकुंड ग्राउंड पहुंचेगी। जनसभा से पहले कलेक्टर कार्यालय जाकर निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र भी प्रस्तुत करेंगे। दोपहर 12.30 बजे आयोजित कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री मंदसौर के लिए रवाना होंगे।

रोड शो को लेकर रूट डायवर्सन एवं पार्किंग व्यवस्था

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, मुख्यमंत्री मोहन यादव का खंडवा में रोड शो, कलेक्ट्रेट जाकर नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया एवं सूरजकुंड में आमसभा प्रस्तावित है। भ्रमण के दौरान खंडवा शहर की पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

1. पुरानी अनाज मंडी के रोड शो में आने वालो के लिए पार्किंग स्थल महादेवगढ़ परिसर में रहेगी।

2. आमसभा स्थल में आने वाले वाहन पार्किंग की व्यवस्था एसएन कॉलेज ग्राउंड, पूनमचंद गुप्ता कॉलेज, टैगोर पार्क के सामने ग्राउंड, पुलिस लाइन परेड ग्राउंड, होमगार्ड परेड ग्राउंड में रहेगी।

3. वीआईपी के आगमन से प्रस्थान तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का शहर में प्रवेश निषेध रहेगा।

रूट डायवर्सन प्वाइंट

1. पंधाना रोड से आने वाले वाहनों को जिला अस्पताल जाने के लिए जय अंबे चौक होते हुए अंजनी टॉकीज होकर जीडीसी कॉलेज से होकर जिला अस्पताल खंडवा पहुंचेंगे।

2. इंदौर रोड से हरसूद एवं मूंदी रोड जाने हेतु वाहन चालकों को पडावा हनुमान मंदिर होते हुए दूध तलाई होते हुए इमलीपुरा, बड़ाबम होते हुए तीन पुलिया होकर हरसूद रोड एवं मूंदी रोड जाएंगे।

3. जसवाडी रोड एवं माता चौक से आने वाले ट्रैफिक को रेलवे अंडर ब्रिज होकर सियाराम चौक, गुरुद्वारा धर्मशाला होकर झमराल मोहल्ला से पंधाना रोड एवं इंदौर रोड पहुंचेंगे।

4. मूंदी/हरसूद से आने वाले ट्रैफिक वाहन तीन पुलिया से बड़ाबम, इमलीपुरा से ए.यू. चौराहा होते हुए दूध तलाई होकर इंदौर रोड, पड़ावा हनुमान मंदिर पर निकलेंगे।

More from BhopalMore posts in Bhopal »
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!