दिनारा/शिवपुरी|दिनारा थाना क्षेत्र के ढांण गांव में दुकान पर सामान लेने आए ग्राहक की दुकानदार ने बैलून फोड़ने वाली एयर गन से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर हत्या की गई है। पुलिस ने दुकानदार सहित जिस युवक की बंदूक थी, उसके खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया है।
रवि (25) पुत्र वीरन सिंह लोधी निवासी ढांण रविवार दोपहर 12 बजे गांव में रामगोपाल लोधी की दुकान पर सामान लेने गया था। इसी दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया। दोनों में पहले से भी रंजिश चली आ रही थी। दुकान पर संतोष लोधी भी बैठा था, जिसके पास निशाना लगाकर बलून फोड़ने वाली एयरगन थी। रामगोपाल ने संतोष की एयरगन लेकर रवि लोधी की छाती पर निशाना साधा और ट्रिगर दबा दिया। एयर गन से निकला छर्रा रवि की छाती में दिल के पास लगा जिससे उसकी मौत हो गई।
Be First to Comment