Press "Enter" to skip to content

घर में भीषण आग लगने से हुई बुजुर्ग दंपति की मौत जान गई दम घुटने से आग लगने की आशंका मॉस्किटो कॉइल से /#छत्तीसगढ़

भिलाई

भिलाई में आग लगने से पति-पत्नी की मौत हो गई।

भिलाई हाउसिंग बोर्ड के फौजी नगर में शुक्रवार सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच आग लग गई। हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई है। दोनों की मौत दम घुटने की वजह से होना बताई जा रही है। मॉस्किटो कॉइल के चलते आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

आग की लपटें काफी तेज थीं, जिसने घर को अपनी चपेट में ले लिया। मृतक पति-पत्नी का नाम चेरियन वर्गीज (68) और जॉली वर्गीज (65) बताया जा रहा है।

भिलाई हाउसिंग बोर्ड के फौजी नगर में शुक्रवार सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच आग लग गई।

भिलाई हाउसिंग बोर्ड के फौजी नगर में शुक्रवार सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच आग लग गई।

आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बुजुर्गों को स्पर्श हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है। मृतकों के दो बेटे और एक बेटी है। एक बेटा यशु चेरियन रायपुर में जॉब करता है। एक बेटा बेंगलुरू और बेटी नोएडा में रहती है।

घर में अकेले थे पति-पत्नी

सभी बच्चे भिलाई से बाहर रहते थे। भिलाई स्थित घर में सिर्फ पति-पत्नी थे। वे ऊपर की मंजिल में रहते थे और बुजुर्ग होने के चलते भाग नहीं सके। दम घुटने से दोनों की मौत हो गई। अंदर घुसे प्रत्यक्षदर्शी सनी यादव ने बताया कि जब वे अंदर घुसे, तो बुजुर्ग व्यक्ति बिस्तर पर ही थे। जब उन्हें उठाया, तभी लग गया था कि उनकी मौत हो चुकी है।

मच्छर भगाने वाली कॉइल से आग लगने की आशंका

प्रत्यक्षदर्शी सनी ने बताया कि मच्छर भगाने वाली कॉइल से आग लगने की आशंका है। घर में मॉस्किटो कॉइल जला हुआ था और उसी से दूसरे सामान में आग लगने की आशंका जताई जा रही है। सनी ने बताया कि बुजुर्ग महिला को भी फायर ब्रिगेड की टीम ने बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी भी मौत हो चुकी थी।

फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया और पति-पत्नी को अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

भिलाई के ही तलपुरी कॉलोनी में गुरुवार की रात करीब 9 बजे एक घर में भीषण आग लग गई।

भिलाई के ही तलपुरी कॉलोनी में गुरुवार की रात करीब 9 बजे एक घर में भीषण आग लग गई।

गुरुवार रात तलपुरी कॉलोनी के एक घर में लगी भीषण आग

भिलाई के ही तलपुरी कॉलोनी में गुरुवार की रात करीब 9 बजे सुधांशु खंडेलवाल के घर में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने आग पर काबू पाया।

जानकारी के मुताबिक, तलपुरी में सुधांशु खंडेलवाल नाम के शख्स के घर आग लग गई। घर में आग की लपटें उठती देख परिजनों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर दमकलकर्मी पहुंचे और आग पर काबू पाया। आसपास और भी घर हैं, लेकिन आग समय पर बुझा ली गई, इससे बाकी घरों को नुकसान नहीं पहुंचा।

आग लगने की वजह पता नहीं चल सकी है। अग्निशमन टीम में विजय चतुर्वेदी, मनोज सोनवानी, पराग भोसले और नगर सैनिक जवान कुंजेश देशमुख शामिल रहे। जिला अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि आग लगने की वजह की जांच की जा रही है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from छत्तीशगढ़More posts in छत्तीशगढ़ »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!