शिवपुरी। खबर कोतवाली थाना क्षेत्र से आ रही है। यहां चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बना चोरी की वारदात को अंजाम दिया। फरियादी दयाराम पाल निवासी हनुमान कॉलोनी ने पुलिस को बताया कि 16 मई को उसके दादा का देहांत हो गया था जिस कारण वह अपने परिवार सहित अपने गांव माता का वीलवारा चला गया। बीते रोज भतीजे कप्तान पाल ने फोन कर जानकारी दी कि घर के ताले टूटे हुए हैं, जिस पर फौरन मैं गांव से शिवपुरी आया और कमरे के अंदर जाकर देखा तो पता चला कि अलमारी के ताले टूटे हुए हैं। यहां से सोना-चांदी के जेवरात सहित नकदी कुल 80 हजार रुपए की चोरी हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मौका-मुआयना कर मामले में केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
Be First to Comment