शिवपुरी। सिरसौद थाना क्षेत्र के तहत आनेे वाले ग्राम टोंगरा में करंट लगने से दो भैसों की मौेत हो गई। बता दें कि आरोपित युवक ने खेत की बागड़ में करंट का तार लगा रखा था जिससे भैसों कोे करंट लग गया और उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार अजमेरसिंह पुत्र सिब्बा रावत निवासी प्रेेम नगर टोंगरा ने बताया कि बीते रोज शाम के समय उसे सूचना मिली कि उसकी दो भैसों की मौत हो चुकी है। जब वह मौके पर पहुंचा और भैसोें की मौत के बारे में पता किया तो जानकारी मिली कि अजमेरसिंह पुत्र सिब्बा रावत ने खेत की बागड़ में करंट का तार लगा रखा था जिस कारण उसमें करंट आ रहा था और इसी करंट के चिपकने से भैंसों की मौत हो गई। घटना के बाद युवक थाने गया और मामले में अजमेरसिंह के खिलाफ केस दर्ज करवाया।
Be First to Comment