Press "Enter" to skip to content

7 एडिशनल AG की नियुक्ति छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में: डिप्टी AG 7, गवर्नमेंट 16 और डिप्टी गवर्नमेंट 12 अडवोकेट; 22 पैनल वकीलों की भी सूची जारी/ छत्तीसगढ़

बिलासपुर

एडवोकेट जनरल ने बनाई अपनी टीम।

राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में एडवोकेट जनरल के बाद अब एडिशनल एडवोकेट जनरल, डिप्टी एडवोकेट जनरल, गवर्नमेंट एडवोकेट, उप शासकीय अधिवक्ता और पैनल वकीलों की नियुक्ति की है।

विधि विधायी विभाग से जारी आदेश में 7 एजी, 7 डिप्टी एजी, 16 गवर्नमेंट एडवोकेट, 12 डिप्टी गवर्नमेंट एडवोकेट के साथ ही 22 पैनल लॉयर बनाए गए हैं।

नियुक्ति में संघ व भाजपा समर्थित वकीलों को मिला मौका।

नियुक्ति में संघ व भाजपा समर्थित वकीलों को मिला मौका।

महाधिवक्ता कार्यालय में पदस्थ कुछ अतिरिक्त महाधिवक्ता, उप महाधिवक्ताओं समेत शासकीय और उप शासकीय अधिवक्ताओं ने सोमवार को पद से इस्तीफा दे दिया था।

विधि एवं विधायी विभाग ने जारी किया आदेश।

विधि एवं विधायी विभाग ने जारी किया आदेश।

इससे पहले भाजपा सरकार आने के बाद से ही संघ और भाजपा समर्थित वकीलों ने नेताओं से एप्रोच लगाया था। सीनियर एडवोकेट प्रफुल्ल एन भारत को महाधिवक्ता बनाए जाने के बाद से अतिरिक्त महाधिवक्ता, उपमहाधिवक्ता, सरकारी वकील सहित पैनल लॉयरों की नियुक्ति के कयास लगाए जा रहे थे।

हाईकोर्ट में सरकार की तरफ से करेंगे पैरवी।

हाईकोर्ट में सरकार की तरफ से करेंगे पैरवी।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from छत्तीशगढ़More posts in छत्तीशगढ़ »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!