भोपाल
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सीएम डॉ. मोहन यादव को अवॉर्ड दिया।
स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 में इंदौर और सूरत को देश के सबसे स्वच्छ शहर का अवॉर्ड मिला। इंदौर को लगातार 7वीं बार ये अवॉर्ड मिला है। मप्र को देश के दूसरे सबसे स्वच्छ राज्य का अवॉर्ड मिला है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली के भारत मण्डपम कन्वेंशन सेंटर में ये अवॉर्ड सीएम डॉ. मोहन यादव को प्रदान किए।
भोपाल को देश के पांचवें सबसे स्वच्छ शहर का अवॉर्ड मिला है। महू को सबसे स्वच्छ कैंटोनमेंट बोर्ड का अवॉर्ड मिला। इस बार कुल 9500 अंक का सर्वेक्षण हुआ है।
भोपाल को देश के पांचवें सबसे स्वच्छ शहर का अवॉर्ड मिला। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने महापौर मालती राय को पुरस्कार दिया।
ऐसे 5वें नंबर पर आया भोपाल
कैटेगरी और रिपोर्ट कार्ड
डोर टू डोर कचरा कलेक्शन – 100%
छांटे गए कचरे का रीयूज – 95%
वेस्ट जनरेशन vs प्रोसेसिंग – 100%
कचरे का ट्रीटमेंट – 100%
आवासीय क्षेत्रों में सफाई – 100%
व्यावसायिक क्षेत्रों में सफाई – 100%
जल संरचनाओं की सफाई – 100%
पब्लिक टॉयलेट्स की सफाई – 97%
7वीं बार ऐसे नंबर वन आया इंदौर
कैटेगरी और रिपोर्ट कार्ड
डोर टू डोर कचरा कलेक्शन- 100%
छांटे गए कचरे का रीयूज- 98%
वेस्ट जनरेशन vs प्रोसेसिंग -100%
कचरे का ट्रीटमेंट- 100%
आवासीय क्षेत्रों में सफाई- 100%
व्यावसायिक क्षेत्रों में सफाई- 100%
जल संरचनाओं की सफाई- 100%
पब्लिक टॉयलेट्स की सफाई- 100%
इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने स्वच्छता का अवार्ड श्री राम को अर्पित किया
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह बोले- दूसरे शहर भी सीख रहे
इंदौर को सातवीं बार स्वच्छता में देश का नंबर वन शहर का अवार्ड बनने पर बधाई दी। उन्होंने निगम के सभी कर्मचारी और जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि इंदौर से देश के अन्य शहर भी सीख रहे हैं। इसी का परिणाम है कि सूरत ने भी देश का सबसे स्वच्छ शहर होने का अवॉर्ड प्राप्त किया है। मेरे निगम आयुक्त रहते इंदौर में डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन, कूड़े पहाड़ हटाने, ड्राय सेग्रीगेशन प्लांट लगाने, गीले कचरे से बॉयो सीएनजी गैस बनाने जैसे स्वच्छता के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किए
Be First to Comment