Press "Enter" to skip to content

सनी देओल-धर्मेंद्र को हुआ जब भारी नुकसान संजय दन्त की वजह से , सुनील दन्त को भुगतना पड़ा खामिया / बॉलीवुड

Sunny Deol-Sanjay Dutt Flop Movie. 3 दशक पहले संजय दत्त की वजह से एक्टर सनी देओल, धर्मेंद्र, विनोद खन्ना को भारी नुकसान हुआ था. इनकी जोड़ी वाली फिल्म सुपरहिट होते-होते बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी. संजय दत्त के पिता सुनील दत्त को भी इसका खामिया भुगतना पड़ा था

 IMDB PHOTOS

नई दिल्ली. संजय दत्त अपनी बेहतरीन अभिनय के लिए तो जाने ही जाते हैं लेकिन उनका विवादों से भी गहरा नाता रहा है. संजय दत्त बस एक नाम नहीं हैं बल्कि ये पूरा का पूरा एक अध्याय है जो काफी बारीकी से लिखा गया है

 IMDB PHOTOS

संजय दत्त की जिंदगी के कई ऐसे पहलू हैं जिनमें से लोग कुछ जानते हैं तो कुछ नहीं जानते. इस बारे में भी बहुत कम लोग जानते हैं कि संजय दत्त की वजह से सनी देओल और धर्मेंद्र की एक फिल्म सुपरहिट होते होते फ्लॉफ हो गई थी.

sunny film

ये किस्सा साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म ‘क्षत्रिय’ (Kshatriya) से जुड़ा हुआ है. याद दिला दें कि इस फिल्म में संजय दत्त के साथ सनी देओल की तीसरी बार जोड़ी बनी थी. इस पहले दोनों ने फिल्म ‘क्रोध’ और ‘योद्धा’ में एक साथ काम किया था.

 IMDB PHOTOS

फिल्म ‘क्षत्रिय’ को डायरेक्टर जेपी दत्ता ने निर्देशित किया था जबकि सुंदर दास सोनकिया इस फिल्म के प्रोड्यूसर थे. यह एक एक्शन फिल्म थी. फिल्म में सनी-संजय दत्त के अलावा धर्मेंद्र , सुनील दत्त , विनोद खन्ना राखी गुलज़ार , मीनाक्षी शेषाद्रि , रवीना टंडन , दिव्या भारती ने काम किया था.

kshatriya movie poster

हालांकि अफसोस इस बार भी फिल्म मेकर्स का निराशा ही हाथ लगी. यह फिल्म यूं तो दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उतना कमाल नहीं कर पाई, जितना की दर्शकों को उमींदे थी. जबकि इस फिल्म में सनी-संजय के अलावा फिल्म में सुनील दत्त , धर्मेंद्र , विनोद खन्ना जैसे सितारे भी थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 5 करोड़ में बनी ये फिल्म भी सिर्फ अपना बजट निकाले में कामयाबी हासिल की थी.

 IMDB PHOTOS

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, 3 दशक पहले 45 लाख से अपना खाता खोलने वाली ये फिल्म अपने पहले वीक में करीब 2 करोड़ 80 लाख रुपये कमाई थी. हालांकि तभी फिल्म विवादों में फंस. विवाद संजय दत्त से जुड़ा था. कहा जाता है कि ये फिल्म पहले 20 नवंबर 1992 में रिलीज़ होने वाली थी. लेकिन इसके रिलीज़ होने से कुछ दिन पहले ही मुंबई में सांप्रदायिक दंगे होने लगे थे. इसलिए ये फिल्म तब रिलीज़ नहीं हो पायी थी.

 IMDB PHOTOS

कहा जाता है कि फिल्म के रिलीज़ होने के तीन हफ्तों बाद फिल्म की स्क्रीनिंग पर कुछ दिनों के लिए रोक लगा दिया गया था. क्योंकि संजय दत्त का नाम बॉम्बे बम ब्लास्ट केस में आया था. संजय दत्त को 19 अप्रैल को अरेस्ट कर लिया गया था.

 IMDB PHOTOS

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में अच्छी ओपनिंग ली थी. लेकिन संजय दत्त के जेल जाने के बाद इस फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आयी थी. वरना ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इसे सुपरहिट होने से कोई नहीं रोक सकता था. दर्शकों को फिल्म की कहानी काफी पसंद आई थी. ये बॉलीवुड की ऐसी फिल्म है, जिसमें संजय दत्त के साथ इतने सारे सुपरस्टार एक साथ आए थे.

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!