Sunny Deol-Sanjay Dutt Flop Movie. 3 दशक पहले संजय दत्त की वजह से एक्टर सनी देओल, धर्मेंद्र, विनोद खन्ना को भारी नुकसान हुआ था. इनकी जोड़ी वाली फिल्म सुपरहिट होते-होते बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी. संजय दत्त के पिता सुनील दत्त को भी इसका खामिया भुगतना पड़ा था
नई दिल्ली. संजय दत्त अपनी बेहतरीन अभिनय के लिए तो जाने ही जाते हैं लेकिन उनका विवादों से भी गहरा नाता रहा है. संजय दत्त बस एक नाम नहीं हैं बल्कि ये पूरा का पूरा एक अध्याय है जो काफी बारीकी से लिखा गया है
संजय दत्त की जिंदगी के कई ऐसे पहलू हैं जिनमें से लोग कुछ जानते हैं तो कुछ नहीं जानते. इस बारे में भी बहुत कम लोग जानते हैं कि संजय दत्त की वजह से सनी देओल और धर्मेंद्र की एक फिल्म सुपरहिट होते होते फ्लॉफ हो गई थी.
ये किस्सा साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म ‘क्षत्रिय’ (Kshatriya) से जुड़ा हुआ है. याद दिला दें कि इस फिल्म में संजय दत्त के साथ सनी देओल की तीसरी बार जोड़ी बनी थी. इस पहले दोनों ने फिल्म ‘क्रोध’ और ‘योद्धा’ में एक साथ काम किया था.
फिल्म ‘क्षत्रिय’ को डायरेक्टर जेपी दत्ता ने निर्देशित किया था जबकि सुंदर दास सोनकिया इस फिल्म के प्रोड्यूसर थे. यह एक एक्शन फिल्म थी. फिल्म में सनी-संजय दत्त के अलावा धर्मेंद्र , सुनील दत्त , विनोद खन्ना राखी गुलज़ार , मीनाक्षी शेषाद्रि , रवीना टंडन , दिव्या भारती ने काम किया था.
हालांकि अफसोस इस बार भी फिल्म मेकर्स का निराशा ही हाथ लगी. यह फिल्म यूं तो दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उतना कमाल नहीं कर पाई, जितना की दर्शकों को उमींदे थी. जबकि इस फिल्म में सनी-संजय के अलावा फिल्म में सुनील दत्त , धर्मेंद्र , विनोद खन्ना जैसे सितारे भी थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 5 करोड़ में बनी ये फिल्म भी सिर्फ अपना बजट निकाले में कामयाबी हासिल की थी.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, 3 दशक पहले 45 लाख से अपना खाता खोलने वाली ये फिल्म अपने पहले वीक में करीब 2 करोड़ 80 लाख रुपये कमाई थी. हालांकि तभी फिल्म विवादों में फंस. विवाद संजय दत्त से जुड़ा था. कहा जाता है कि ये फिल्म पहले 20 नवंबर 1992 में रिलीज़ होने वाली थी. लेकिन इसके रिलीज़ होने से कुछ दिन पहले ही मुंबई में सांप्रदायिक दंगे होने लगे थे. इसलिए ये फिल्म तब रिलीज़ नहीं हो पायी थी.
कहा जाता है कि फिल्म के रिलीज़ होने के तीन हफ्तों बाद फिल्म की स्क्रीनिंग पर कुछ दिनों के लिए रोक लगा दिया गया था. क्योंकि संजय दत्त का नाम बॉम्बे बम ब्लास्ट केस में आया था. संजय दत्त को 19 अप्रैल को अरेस्ट कर लिया गया था.
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में अच्छी ओपनिंग ली थी. लेकिन संजय दत्त के जेल जाने के बाद इस फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आयी थी. वरना ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इसे सुपरहिट होने से कोई नहीं रोक सकता था. दर्शकों को फिल्म की कहानी काफी पसंद आई थी. ये बॉलीवुड की ऐसी फिल्म है, जिसमें संजय दत्त के साथ इतने सारे सुपरस्टार एक साथ आए थे.
Be First to Comment