Press "Enter" to skip to content

 टीम इंडिया का ऐलान अफगानिस्तान सीरीज के लिए :ज़िम्मेदारी मिल सकती है आज नए कप्तान को ; टेस्ट स्क्वॉड घोषित होने की भी संभावना / क्रिकेट

मुंबई

अफगानिस्तान के लिए तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा। - Dainik Bhaskar

अफगानिस्तान के लिए तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा।

अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज हो सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलों के लिए भी आज ही टीम घोषित हो सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर की अध्यक्षता में सिलेक्शन की कमेटी की बैठक हो चुकी है। टीम आज रात तक बताई जा सकती है।

नए कप्तान को मिल सकती है जिम्मेदारी
अफगानिस्तान के खिलाफ भारत 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगा। इसके लिए टीम इंडिया की जिम्मेदारी नए कप्तान संभाल सकते हैं। सीरीज से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को आराम मिलना कन्फर्म है। जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर प्लेयर्स को भी आराम दिया जा सकता है।

टी-20 टीम के रेगुलर प्लेयर हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव फिलहाल इंजरी के कारण क्रिकेट से दूर हैं। ऋतुराज गायकवाड भी साउथ अफ्रीका में इंजर्ड हो गए। इसे देखते हुए शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा या किसी नए चेहरे को टी-20 सीरीज में टीम की कमान मिल सकती है।

टेस्ट सीरीज के कारण बुमराह और सिराज को मिलेगा आराम
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलों के लिए भी आज ही टीम की घोषणा हो सकती है। इंग्लैंड से भारत का पहला टेस्ट 25 जनवरी से शुरू होगा। टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का वर्कलोड बढ़ेगा। इसे देखते हुए दोनों को आराम दिया जाएगा।

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से अहम है। अगर टीम इंडिया से इसे जीत नहीं पाई तो उनके लगातार तीसरे WTC फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगेगा।

11 जनवरी से शुरू होगी अफगानिस्तान सीरीज
अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी-20 की घरेलू सीरीज 11 जनवरी से शुरू होगी। टीम इंडिया मोहानी में पहला टी-20 खेलेगी। दूसरा मैच 14 जनवरी को इंदौर और तीसरा मैच 17 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा।

इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा। दूसरा 2 फरवरी से विशाखपट्नम में, तीसरा 15 फरवरी से राजकोट, चौथा 23 फरवरी से रांची और पांचवा 7 मार्च से धर्मशाला में होगा।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!