Press "Enter" to skip to content

कई बार राजतिलक होते-होते वनवास भी हो जाता है शिवराज सिंह चौहान बोले: में तुम्हें छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगा-कहा बुधनी में; ‘लाड़ली बहनें’ सुनकर रो पड़ी

सीहोर

बुधनी के शाहगंज में 'लाड़ली बहनें' पूर्व सीएम शिवराज से लिपटकर रो दीं। - Dainik Bhaskar

बुधनी के शाहगंज में ‘लाड़ली बहनें’ पूर्व सीएम शिवराज से लिपटकर रो दीं।

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मुख्यमंत्री के पद तो आ-जा सकते हैं, लेकिन मामा और भाई का पद कभी कोई नहीं छीन सकता। शिवराज ने कहा, कहीं न कहीं कोई बड़ा उद्देश्य होगा यार… कई बार राजतिलक होते-होते वनवास भी हो जाता है, लेकिन जरूर किसी न किसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए होता है। शिवराज ने यह बात मंगलवार को बुधनी के शाहगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं से कही। उनकी बातें सुनकर लाड़ली बहनें गले लगकर रो पड़ीं।

शिवराज बोले, चिंता मत करना, मेरी जिंदगी आपके लिए, जनता जनार्दन के लिए, मेरी बहनों के लिए हैं, मेरे बेटे-बेटियों के लिए है। इस धरती पर इसलिए आया हूं कि तुम्हारी जिंदगी में कोई तकलीफ नहीं रहने दूंगा। तुम्हें छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगा।

शिवराज को मिलकर रो रही 'लाड़ली बहनें' कह रही थीं, कहीं मत जाना भैया...।

शिवराज को मिलकर रो रही ‘लाड़ली बहनें’ कह रही थीं, कहीं मत जाना भैया…।

कहा- सभी योजनाएं जारी रहेंगी
पूर्व सीएम शिवराज ने कहा, मैं बहुत गंभीरता से कह रहा हूं, तुम्हें छोड़कर कभी नहीं जाऊंगा। क्या इतने छोटे बच्चे कभी सभा में आते हैं? ये अपने मामा के लिए आए हैं। बहनों की योजनाएं भी जारी रहेंगी और भांजे-भांजियों के कल्याण में भी कोई कसर नहीं रहेगी। चाहे गरीब हो, किसान हो… हमने जो कहा है वो करेंगे। लाड़ली बहना के लिए जो कहा है वो करेंगे। सरकार बीजेपी की है, कांग्रेस की थोड़ी है।

शिवराज ने कहा, सरकार काम करेगी। लाड़ली बहनों के साथ-साथ लाड़ली बहना आवाज योजना, प्रत्येक परिवार एक रोजगार जैसी योजनाओं को सरकार आगे बढ़ाएगी। किसानों के लिए जो वचन दिए वो भी पूरे होंगे।

शिवराज के हालिया बयान…

More from BhopalMore posts in Bhopal »
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!