Press "Enter" to skip to content

सनी देओल एनिमल का क्लाइमैक्स नहीं देख पाए: आ गए बाहर थिएटर छोड़कर, बोले ‘वो सब होते नहीं देख सकता था बॉबी के साथ’

देओल परिवार के लिए यह साल बहुत खास रहा है। जहां सनी देओल ने ‘गदर-2’ जैसी सुपरहिट फिल्म दी, वहीं उनके छोटे बॉबी देओल की फिल्म ‘एनमिल’ ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े।

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सनी ने बॉबी पर बात की। उन्होंने कहा कि बॉबी को इंडस्ट्री में कभी उसका ड्यू नहीं मिला। एक्टर ने यह भी बताया कि फिल्म ‘एनिमल’ के लास्ट सीन में वो बॉबी को मरते हुए नहीं देख पाए थे और फिल्म छाेड़कर थिएटर से बाहर आ गए थे।

फिल्म एनिमल में बॉबी देओल के किरदार अबरार हक को दर्शकों ने खूब प्यार दिया।

फिल्म एनिमल में बॉबी देओल के किरदार अबरार हक को दर्शकों ने खूब प्यार दिया।

लोग बॉबी के प्रति ईमानदार नहीं थे: सनी
NDTV को दिए एक इंटरव्यू में बॉबी के करियर पर बात करते हुए सनी ने कहा, ‘प्रकाश झा की सीरीज ‘आश्रम’ से बॉबी के करियर में टर्निंग पॉइंट रही। मैं उसके लिए बहुत खुश हूं। अब मैं कह सकता हूं कि लोग उसके प्रति ईमानदार नहीं थे। मैं अपने बारे में तो नहीं, पर उसके बारे में जरूर बात कर सकता हूं। लोग उसे स्वीट बॉय तो कहते थे पर उसके लिए करते कुछ नहीं थे। सबको उसकी क्षमता पता थी पर किसी ने उसे सबके सामने आने नहीं दिया।’

MX-Player पर रिलीज हुआ ‘आश्रम’ मोस्ट वॉच्ड इंडियन स्ट्रीमिंग ऑफ ऑल टाइम है।

MX-Player पर रिलीज हुआ ‘आश्रम’ मोस्ट वॉच्ड इंडियन स्ट्रीमिंग ऑफ ऑल टाइम है।

‘एनिमल को लोगों ने बहुत प्यार दिया’
वहीं फिल्म एनिमल पर बात करते हुए सनी ने कहा, ‘बॉबी की इस फिल्म को लोगों ने बहुत प्यार दिया पर मैं इसे पूरा नहीं देख पाया। वैसे तो मैं खुद अपनी फिल्में भी पूरी नहीं देख पाता पर जब एनिमल में मैंने बॉबी को मरते हुए देखा तो मैं अपनी सीट से उठकर थिएटर के बाहर आ गया। मैं वो सब नहीं देख सकता था।’

‘एनिमल’ के क्लाइमैक्स सीन में रणबीर कपूर का किरदार विजय, बॉबी देओल के किरदार अबरार का गला काट देता है।

‘एनिमल’ के क्लाइमैक्स सीन में रणबीर कपूर का किरदार विजय, बॉबी देओल के किरदार अबरार का गला काट देता है।

क्लाइमैक्स देखकर रो पड़ी थीं बॉबी की मां
इससे पहले एनिमल की रिलीज के बाद बॉबी देओल ने बताया था कि उनकी मां क्लाइमैक्स सीन में उनकाे मरता देखकर रो पड़ी थीं। थिएटर से घर लौटकर मांं ने बॉबी से आगे इस तरह के रोल ना करने के लिए कहा था।

इस साल रिलीज हुई सनी की फिल्म ‘गदर-2’ ने वर्ल्डवाइड 691.08 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। यह एनिमल के बाद 2023 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी हिंदी फिल्म रही।

इस साल रिलीज हुई सनी की फिल्म ‘गदर-2’ ने वर्ल्डवाइड 691.08 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। यह एनिमल के बाद 2023 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी हिंदी फिल्म रही।

‘लोगों को कुछ वक्त बाद समझ आया कि मैं पार्टी नहीं करता’
इसी इंटरव्यू में सनी ने अपनी बात करते हुए कहा, ‘शुरुआत में लोग मुझे घमंडी समझते थे। उन्हें लगता था कि मैं जानबूझकर पार्टीज में नहीं जाता पर थोड़ा वक्त लगा और फिर लोग मुझे समझने लगे। उन्हें समझ आया कि मैं उनमें से हूं ही नहीं जो पार्टी अटैंड करे और शराब पिए।

मैं शर्माता हूं और मुझे नहीं पता कि पार्टीज में जाकर क्या करना चाहिए इसलिए नहीं जाता। तो जब लोगों को यह समझ आने लगा तो उन्होंने मुझे बॉलीवुड पार्टीज में इनवाइट करना ही बंद कर दिया।’

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!