शिवपुरी| पिछोर-चंदेरी रोड पर गुरुवार की देर शाम दो बाइक आपस में टकरा गईं। हादसे में एक किशोर की मौत हाे गई। परमाल (16) पुत्र जहार सिंह लोधी निवासी देवनखो चंदेरी अपने भाई गोवर्धन लोधी व गांव के हरगोविंद लोधी के संग शुक्रवार सुबह मुडरा गांव से लौट रहे थे। पिछोर-चंदेरी रोड पर हीरापुर गांव के पास दूसरी बाइक से टकरा गए। हादसे में परमाल लोधी की मौत हो गई। जबकि गोवर्धन व हरगोविंद घायल हो गए।
Be First to Comment