शिवपुरी: शिक्षा विभाग में एक अनोखा मामला सामने आया, जिसमें कक्षा 8 में अध्ययनरत विद्यार्थियों को शिक्षक की एक गलती ने उन्हें कक्षा 5 का विद्यार्थी बना दिया।अब अभिभावक परेशान है कि उनके बच्चों को अब प्राथमिक परीक्षा उन्हें दोबारा तो उत्तीर्ण नहीं करनी पड़ेगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने ग्रामीणों का आवेदन लेकर कहा कि जिस शिक्षक ने गलती की है उसे न केवल नोटिस जारी होगा, वरन कार्रवाई के दायरे में भी आएगा।
दरअसल शासकीय माध्यमिक विद्यालय नयागांव स्कूल में एक भी शिक्षक पदस्थ नहीं है। यह स्कूल शिक्षक विहीन हो गया है। ऐसे में अतिथियों के भरोसे यहां का विद्यालय संचालित है।इसी के पास के गांव में संचालित शासकीय प्राथमिक विद्यालय थरखेड़ा है। यहां के सरकारी स्कूल में सपना, सखी, अमन, अंकित, रूपेश और सुशील के नाम दर्ज हो गए हैं। जबकि यह माध्यमिक विद्यालय थरखेड़ा के कक्षा 8 के विद्यार्थी हैं। यह बड़ी गलती इसलिए हो गई क्योंकि यहां शासकीय माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक का स्थानांतरण प्राथमिक विद्यालय थरखेड़ा में हो गया।
और जब शिक्षक ने मेरिट कम मींस परीक्षा के फार्म भरे तो उसमें इन बच्चों के नाम भी दर्ज हो गए। शिक्षक की आईडी से यह पंजीयन होने से इन्हें प्राथमिक विद्यालय थर खेड़ा का विद्यार्थी बना दिया गया, जबकि यह माध्यमिक विद्यालय नया गांव के विद्यार्थी थे। ऐसे में इन विद्यार्थियों की परेशानी इसलिए बढ़ गई है क्योंकि इनकी परीक्षा आने वाली है, और अब यह प्राथमिक परीक्षा देंगे या माध्यमिक परीक्षा यह अब तक तय नहीं हो सका है,इसलिए परेशान होकर अभिभावक शिवपुरी आए और उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ को शिकायती आवेदन सौंपकर कहा कि वह जल्द कार्रवाई करें, ताकि बच्चों का भविष्य बिगड़ने से बच जाए।
सुधार नहीं हुआ तो 6 बच्चे 3 साल पीछे चले जाएंगे
ग्रामीण क्षेत्र से आए अभिभावकों ने अपनी परेशानी, शिकायत रखते हुए कहा कि गलती शिक्षक ने की है उसे आवेदन में सुधार करना चाहिए। लेकिन 2 महीने हो गए अब तक कोई सुधार नहीं हुआ। इसलिए शिकायत करने हम शिवपुरी आए। अभिभावक कालूराम और देवकीनंदन ने बताया कि यदि हमारे बच्चों की प्रवेश प्रक्रिया में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें कक्षा 5 की परीक्षा दोबारा पास करनी होगी, जिसके लिए बच्चे तैयार नहीं है। अभिभावकों ने यह भी बताया कि मेरिट कम मींस परीक्षा से तो विद्यार्थी वंचित रह ही गए अब ओलंपियाड की परीक्षा भी बच्चे नहीं दे पाएंगे, क्योंकि उनके पंजीयन मिडिल स्कूल में है ही नहीं । ऐसे में महीने भर बाद होने वाली परीक्षा में कक्षा 8 की परीक्षा में यह बच्चे शामिल हो सकेंगे, इसमें अभी भी अभिभावकों को संशय है।
नोटिस देकर, कार्रवाई की जाएगी
आमतौर पर ऐसा होता नहीं है लेकिन जो घटना इन विद्यार्थियों के साथ घटी है वह चौंकाने वाली है। हम शिक्षक को तो नोटिस जारी करेंगे ही साथ ही वह कार्रवाई के दायरे में भी आएगा। क्योंकि विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का अधिकार किसी भी शिक्षक को नहीं है।- समर सिंह राठौर , जिला शिक्षा अधिकारी, शिवपुरी

शिक्षा बिभगा का कारनामा: शिक्षक की एक गलती से 8वीं के 6 छात्रों को कक्षा 5वीं का छात्र बनाया / Shivpuri News
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- शिवपुरी में पुल पर तेज बहाव में लोडिंग वाहन बहा: टापू में फंसा परिवार, SDERF की टीम में किया रेस्क्यू / Shivpuri News
- पोहरी क्षेत्र में युवक नदी में बाइक सहित बहा, पुलिस मौके पर, तलाश जारी / Shivpuri News
- पोहरी विकासखंड क्षेत्र में सरकारी भवनों की हालत खस्ता, भानगढ़ स्कूल भवन धराशाई / Shivpuri News
- स्कूल से लौट रही छात्रा से युवक ने की जबरदस्ती: बचाने आए पिता को बेरहमी से पीटा, पीड़िता बोलीं सरपंच के संरक्षण में हैं आरोपी / Shivpuri News<br>
- गेहूं में रखी दवा से बनी गैस से दो मासूमों की मौत, माता-पिता की हालत गंभीर, पुलिस कर रही जांच / Shivpuri News
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »
- शिवपुरी में पुल पर तेज बहाव में लोडिंग वाहन बहा: टापू में फंसा परिवार, SDERF की टीम में किया रेस्क्यू / Shivpuri News
- पोहरी क्षेत्र में युवक नदी में बाइक सहित बहा, पुलिस मौके पर, तलाश जारी / Shivpuri News
- पोहरी विकासखंड क्षेत्र में सरकारी भवनों की हालत खस्ता, भानगढ़ स्कूल भवन धराशाई / Shivpuri News
- स्कूल से लौट रही छात्रा से युवक ने की जबरदस्ती: बचाने आए पिता को बेरहमी से पीटा, पीड़िता बोलीं सरपंच के संरक्षण में हैं आरोपी / Shivpuri News<br>
- गेहूं में रखी दवा से बनी गैस से दो मासूमों की मौत, माता-पिता की हालत गंभीर, पुलिस कर रही जांच / Shivpuri News
Be First to Comment