शिवपुरी|जिला अस्पताल से दस एयर कंडीशनर चोरी चले गए हैं। ये एसी कब चोरी चले गए, प्रबंधन को भनक तक नहीं लगी। स्टाफ का कर्मचारी छत पर पहुंचा, तब एसी चोरी होने का पता चला। मामले को लेकर सिटी कोतवाली पुलिस थाने में आवेदन दिया है।
जिला अस्पताल बिल्डिंग के ऊपर लगे एसी अज्ञात चोर चुराकर ले गए। बताया जा रहा है कि तीन-चार दिन पहले एसी चोरी जाने का पता चला। सिविल सर्जन डॉक्टर राजकुमार ऋषिश्वर की तरफ से सिटी कोतवाली थाना शिवपुरी में एसी चोरी जाने का आवेदन दिया है। बताया जा रहा है कि ऐसी लंबे समय से एक-एक करके चोरी चले गए। एसी बंद होने की वजह से इस बात की भनक नहीं लग सकी। स्टाफ भी मामले में रुचि नहीं लेता है। एसी बंद रहने से अस्पताल में अटेंडर अपने मरीजों के लिए घर से पंखे लाते हैं।
Be First to Comment